जागता झारखंड संवाददाता पाकुड़: श्री सत्य साईं सेवा समिति पाकुड़ द्वारा बैंक कॉलोनी पाकुड़ स्थित साईं बाबा मंदिर में श्री सत्य साईं स्किल डेवलेपमेंट कार्यक्रम के तहत नि:शुल्क सिलाई कटाई बुनाई की शुरुआत कि गई, जिसमें कोई भी महिला निशुल्क सिलाई कटाई बुनाई सिख सकती है, जिसे प्रति रविवार शाम 3 बजे से कि जाएगी, ये एक वर्षीय कार्यक्रम है, कोर्ष पूरा करने वाली महिलाओं को संस्था द्वारा प्रमाणपत्र एवं सिलाई किट प्रदान किया जाएगा, तथा पुनः नया क्लास चलते रहेगा। कार्यक्रम को शुरुवात करने में श्री सत्य साईं सेवा संगठन पाकुड़ के जॉइंट जिला अध्यक्ष अनिरुद्ध कुमार ठाकुर, कन्वीनर सुशांत दुबे, जिला महिला सेवा कोर्डिनेटर सुष्मिता मंडल, जिला महिला आध्यात्मिक कोर्डिनेटर आशा देवी, नंदनी कुमारी, बसंती दास, सबिता देवी, साईं भक्त एवं सिलाई कटाई बुनाई सीखने वाली महिलाओं उपस्थित थे, साथ ही श्री सत्य साईं प्रेम थारू प्रोग्राम के तहत आज 12 फलदार वृक्ष लगाया गया,
ज्ञात हो कि साईं मंदिर बैंक कॉलोनी में वर्षों से निःशुल्क आयुष मेडिकल साप्ताहिक, एवं श्री सत्य साईं बाल विकास कार्यक्रम चलाया जा रहा है।
एक टिप्पणी भेजें