उप विकास आयुक्त ने मालीपाड़ा गांव में कराया गृह प्रवेश, लाभुकों को मिला सम्मान....
पाकुड़ जिले में राज्य सरकार की महत्वाकांक्षी “अबुआ आवास योजना” के तहत सोमवार को जिले भर के 1500 लाभुकों को नव निर्मित पक्का मकान में गृह प्रवेश कराया गया। शहरकोल पंचायत के मालीपाड़ा गांव में उप विकास आयुक्त महेश कुमार संथालिया, प्रखंड विकास पदाधिकारी समीर अल्फ्रेड मुर्मू, मुखिया विकास गोंड समेत अन्य पदाधिकारियों ने संयुक्त रूप से फीता काटकर और नारियल फोड़कर लाभुकों को गृह प्रवेश कराया। इस अवसर पर लाभुकों को प्रेशर कुकर व शॉल भेंट कर सम्मानित किया गया। गृह प्रवेश के दौरान लाभुकों ने कहा कि पहले कच्चे मकान में जीवन यापन करना पड़ता था, लेकिन अब सरकार की मदद से उन्हें पक्का आवास मिल गया है। उन्होंने राज्य सरकार और जिला प्रशासन के प्रति आभार व्यक्त किया। इस मौके पर डीडीसी संथालिया ने कहा कि अबुआ आवास योजना के तहत तीन कमरों वाले पक्के घर, शौचालय और नल-जल की सुविधा दी जा रही है। उन्होंने अधिकारियों को समयबद्ध और गुणवत्तापूर्ण कार्य सुनिश्चित करने का निर्देश भी दिया। कार्यक्रम के बाद पौधारोपण भी किया गया। जिले के सभी प्रखंडों में लाभुकों को उनके घर में प्रवेश कराया गया। पाकुड़ प्रखंड में 700, महेशपुर में 300, पाकुड़िया में 170, हिरणपुर और लिट्टीपाड़ा में 125-125 तथा अमड़ापाड़ा प्रखंड में 80 लाभुकों को गृह प्रवेश कराया गया। इस आयोजन में जिला और प्रखंड स्तरीय पदाधिकारी तथा जनप्रतिनिधियों की सक्रिय भागीदारी रही।लाभुकों ने अपने अनुभव साझा करते हुए बताया कि उन्होंने "सरकार आपके द्वार" कार्यक्रम में आवेदन दिया था और अब उनका वर्षों पुराना सपना पूरा हो गया है।1500 लाभुकों का अबुआ आवास योजना के तहत गृह प्रवेश, पक्का मकान पाकर खिले चेहरे
KISAN MEDIA
0
एक टिप्पणी भेजें