नगर परिषद क्षेत्र में नियमित साफ-सफाई सुनिश्चित करें, चलाएं अभियान: डॉ ताराचंद


उपायुक्त डॉ ताराचंद ने  नगर परिषद के अंतर्गत किये जानेवाले कार्याें व भविष्य के लिए विभिन्न योजनाओं की समीक्षा की। बैठक में उपायुक्त ने कहा कि नगर परिषद क्षेत्र में प्रतिदिन साफ-सफाई सुनिश्चित करें। इसके लिए एक अभियान चलाएं, लोगों को जागरूक भी करें। किसी वार्ड में अगर गंदगी हटाने, नाली जाम की समस्या, कूड़ा-करकट की समस्या, फॉगिंग/ब्लीचिंग छिड़काव की मांग, स्ट्रीट लाईट खराब हो तो लोगों से मिलने वाली शिकायतों के संधारण के लिए एक शिकायत पंजी नगर परिषद कार्यालय में संधारित की जाय। साथ ही, उसमें प्राप्त शिकायतों का निवारण कर उसकी प्रतिदिन समीक्षा की जाय। शहर में साफ-सफाई सुनिश्चित करें। एक टॉल-फ्री नंबर भी जारी किया जाए ताकि जनता उसमें अपनी समस्याएं रख सकें। 

फॉगिंग व ब्लीचिंग पाउडर का छिड़काव जरूरी



उपायुक्त ने नगर परिषद क्षेत्र में जलजमाव वाले स्थानों पर फॉगिंग कराने और ब्लीचिंग पाउडर का छिड़काव का निर्देश दिया। जाम हुई नालियों की साफ-सफाई सुनिश्चित करने का निर्देश दिया गया। उपायुक्त ने कहा शहर में कचरा की साफ-सफाई प्रातः काल में ही करा लिया जाए। साथ ही, कचरे का उठाव भी ससमय हो जाए। अभी बारिश का मौसम है जिसे देखते हुए जल जमाव कही भी ना हो यह सुनिश्चित करें। मच्छर की संख्या बढ़ने से रोकने के लिए साफ-सफाई बहुत जरूरी है। 


अगर कोई भी नागरिक सड़क या फुटपाथ में ईंट, बालू, चिप्स आदि रखते हैं तो कार्रवाई करें। इधर-उधर कचरा फेंकने वालों पर आर्थिक दण्ड लगायें। शहर को जाम मुक्त बनाने के लिए शहरी क्षेत्र में पार्किंग के लिए स्थल चयनित करें। प्रशासक, नगर परिषद को नियमित राजस्व संग्रहण का निर्देश दिया गया।

 बैठक में जिला के लिए सॉलिड वेस्ट मैनेजमेंट प्लान, विद्युत शवदाहगृह की स्थिति, नगर भवन की स्थिति, नगर परिषद की पुरानी व जर्जर दुकानें आदि बिंदुओं पर विस्तृत चर्चा की गई और आवश्यक निर्देश दिये गये।

Post a Comment

और नया पुराने