बिजली करंट की चपेट में आने से एक युवक व भैंस की मौत ।

जागता झारखंड संवाददाता शिकारीपाड़ा (दुमका)दुमका जिला के पत्थर औद्योगिक क्षेत्र शिकारीपाड़ा प्रखंड अंतर्गत मलूटी पंचायत के बाकीजोर गांव में सोमवार की देर शाम विभागीय लापरवाही से एक युवक एवं एक भैंस की मौत हो गई| ग्रामीणों ने बताया कि बिजली पोल के सपोर्ट हेतु लगाएं गये तार में करंट दौड़ रहा था जिसके चपेट में आने से भैंस की मौत हो गई एवं अपनी भैंस को बचाने के दौरान युवक मानेश्वर मरांडी की भी बिजली करंट के चपेट में आने से मौत हो गई|
 सूचना पाते ही पुलिस निरीक्षक सह थाना प्रभारी अमित लकड़ा ने पुलिस बल के साथ सहायक अवर निरीक्षक सोमाई किस्कू को घटनास्थल पर भेजकर लाश को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए दुमका भेज दिया।

Post a Comment

और नया पुराने