अमृत केयर हॉस्पिटल का रक्तदान महादान शिविर बना सेवा, संवेदना और सड़क सुरक्षा का संगम


सदर अस्पताल के सहयोग से आयोजित शिविर में 30 रक्तदाताओं ने किया रक्तदान, हेलमेट व प्रमाण पत्र देकर किया गया सम्मान


जागता झारखंड संवाददाता सनाउल्लाह अंसारी लोहरदगा  : लोहरदगा के पतरा टोली स्थित अमृत केयर हॉस्पिटल द्वारा बुधवार को आयोजित रक्तदान महादान शिविर मानवता, सेवा और सामाजिक दायित्व की एक सशक्त मिसाल बनकर उभरा। लोहरदगा सदर अस्पताल के सहयोग से आयोजित यह शिविर सुबह 11 बजे दीप प्रज्वलन के साथ शुरू हुआ और शाम 4 बजे सफलतापूर्वक संपन्न हुआ। शिविर में करीब 30 रक्तदाताओं ने स्वेच्छा से रक्तदान कर जरूरतमंद मरीजों के लिए जीवनदान दिया।रक्तदान करने वाले सभी रक्तदाताओं को अमृत केयर हॉस्पिटल की ओर से रक्तदान प्रमाण पत्र प्रदान कर सम्मानित किया गया, वहीं सड़क सुरक्षा के प्रति जागरूकता बढ़ाने के उद्देश्य से हेलमेट का वितरण भी किया गया। इस पहल ने स्वास्थ्य सेवा के साथ-साथ सामाजिक जागरूकता का भी सशक्त संदेश दिया। शिविर को सफल बनाने में सदर अस्पताल ब्लड बैंक टीम की महत्वपूर्ण भूमिका रही। ब्लड बैंक टीम में एलटी उमेश प्रसाद, हफीजुल अंसारी, सद्दाम अंसारी, जीएनएम जोसिका पन्ना, प्रतिमा कच्छप, प्रमुख राम एवं चालक साजिद अंसारी शामिल रहे। वहीं चिकित्सक दल में डॉ. दिलीप कुमार खेस, डॉ. आनंद रंजन देव, डॉ. चंदन एवं डॉ. शालिनी एक्का ने अपनी सेवाएं प्रदान कीं। अमृत केयर हॉस्पिटल की ओर से प्रबंधक कुमार सुमन साहू एवं मोसमी साहू, ट्रस्टी बतेश्वर प्रसाद साहू, अमृत देवी, आदिया साहू एवं आदिविका साहू की सक्रिय सहभागिता रही, जिनके समन्वय से शिविर सुव्यवस्थित रूप से संपन्न हुआ। इस अवसर पर डॉ. आनंद रंजन देव ने रक्तदान के महत्व पर प्रकाश डालते हुए कहा कि

रक्तदान सबसे महत्वपूर्ण दान है। एक स्वस्थ व्यक्ति प्रत्येक तीन माह में रक्तदान कर सकता है। शरीर के अन्य अंगों का दान जीवन में एक बार संभव होता है, लेकिन रक्त ही ऐसा दान है जो बार-बार कर कई लोगों की जान बचा सकता है। पूरे कार्यक्रम की सराहना करते हुए लोहरदगा सदर अस्पताल के सिविल सर्जन डॉ. राजू कच्छप ने कहा कि अमृत केयर हॉस्पिटल द्वारा किया गया यह प्रयास समाज के लिए अत्यंत प्रेरणादायक है और जरूरतमंद मरीजों के लिए जीवनरक्षक सिद्ध होता है। उन्होंने अस्पताल प्रबंधन और पूरी टीम को इस सराहनीय पहल के लिए बधाई दी। अमृत केयर हॉस्पिटल प्रबंधन ने संकल्प दोहराया कि भविष्य में भी इसी तरह जनसेवा, स्वास्थ्य जागरूकता और सामाजिक सरोकार से जुड़े कार्यक्रम लगातार आयोजित किए जाते रहेंगे। कार्यक्रम में एएनएम स्वाति केरकेट्टा, सुखमनिया कुमारी, पार्वती लकड़ा, प्रीति कुमारी, संध्या मिश्रा, आंचल लकड़ा, मीरा बेशरा, काजल केरकेट्टा, शिला लकड़ा, सुमन कुमारी, लालमुनि कुजूर, गुलनाज़ परवीन, स्टाफ सोनू, श्रवण ठाकुर, उत्तम कुमार, उल्फत अंसारी, अनिल किशोर भगत, शाहिल अंसारी, तथा गणमान्य व्यक्तियों में सुरेश ठाकुर, बिनोद सिंह, मनोज कुमार गुप्ता, सोहन साहू सहित बड़ी संख्या में लोग उपस्थित रहे।

Post a Comment

और नया पुराने