🔴विकास साहू ने अपनी छवि धूमिल करने एवं मानसिक रूप से प्रताड़ित करने की ऑनलाइन एफआईआर दर्ज करवाया।
जागता झारखंड गढ़वा: गढ़वा के डिजिटल प्लेटफार्म पर क्रिएटिव विज्ञापन बनाने वाले विकास साहू ने अपनी छवि धूमिल करने एवं मानसिक रूप से प्रताड़ित करने की ऑनलाइन एफआईआर गढ़वा के कुछ यूट्यूबर्स एवं एक स्कूल संचालक के विरुद्ध दर्ज कराया है। अपने ऑनलाइन आवेदन में विकास साहू ने लिखा है कि "मैं यह शिकायत कुछ न्यूज़ चैनल और यूट्यूब चैनल के संचालक के विरुद्ध दे रहा हूं जो एक निबंधित संगठन झारखण्ड जर्नलिस्ट एसोसियेशन(जेजेए) के नाम का गलत इस्तेमाल कर जानबूझकर मेरे विरुद्ध झूठी, गुमराह करने वाली और मानहानिकारक खबरें फैला रहे हैं, जिससे मेरी सामाजिक छवि और प्रतिष्ठा को बहुत नुकसान पहुँच रहा है।मेरे खिलाफ ऐसी गुमराह करने वाली सामग्री फैलाने में मुख्य रूप से शामिल लोग और चैनल हैं तलाश टीवी यूट्यूब चैनल, गीतांश टीवी यूट्यूब चैनल, ऑल इन वन यूट्यूब चैनल, राष्ट्रीय दृष्टि, और सियाराम वर्मा नाम का एक व्यक्ति बिना किसी प्रमाण के मेरे बारे में लगातार बेबुनियाद आरोप और गुमराह करने वाली खबरें प्रकाशित एवं प्रसारित कर रहे हैं।यह बताना ज़रूरी है कि ये लोग झारखण्ड जर्नलिस्ट एसोसियेशन (जेजेए) के नाम का गलत इस्तेमाल कर रहे हैं, जबकि झारखण्ड जर्नलिस्ट एसोसियेशन (जेजेए) के संस्थापक शाहनवाज़ हसन ने यह जानकारी दी है कि उपरोक्त लोगों को एसोसिएशन से तीन वर्ष पूर्व ही संगठन विरोधी गतिविधियों में संलिप्त पाए जाने के उपरांत निष्कासित किया गया था इसके बावजूद, वे अधिकारियों को दिग्भर्मित करने के लिए स्वयं को झारखण्ड जर्नलिस्ट एसोसियेशन (जेजेए) का पदाधिकारी दर्शा रहे हैं। उपरोक्त व्यक्तियों द्वारा मेरी प्रतिष्ठा को धूमिल करने का कार्य किया जा रहा है जिस से मुझे मानसिक उत्पीड़न, सामाजिक मानहानि और विश्वसनीयता का नुकसान हो रहा है। यह मेरी छवि को नुकसान पहुँचाने, जनता को गुमराह करने और व्यक्तिगत और बुरे इरादों के लिए एक पत्रकार एसोसिएशन के नाम का गलत इस्तेमाल करने की जानबूझकर की गई कोशिश लगती है।मैं माननीय पुलिस अधिकारियों से अनुरोध करता हूँ कि वे ऊपर बताए गए चैनलों और व्यक्तियों के खिलाफ फर्जी खबरें फैलाने, मानहानि, संगठन के नाम का गलत इस्तेमाल और आपराधिक साजिश के लिए कानून की संबंधित धाराओं के तहत उचित कानूनी कार्रवाई करें। वहीं पूरे मामले की जांच कर सख्त कार्रवाई के लिए झारखण्ड जर्नलिस्ट एसोसियेशन(जेजेए) के प्रदेश महासचिव अभय लाभ ने गढ़वा एसपी से लिखित शिकयत दर्ज कराने की बात कही है।



एक टिप्पणी भेजें