जागता झारखंड संवाददाता शिकारीपाड़ा (दुमका):
पंचायती राज संस्थान एवं प्रवाह संस्था के संयुक्त तत्वावधान में पंचायत सचिवालय बाँकीजोर में बाल संरक्षण को लेकर संवेदिकरण बैठक आयोजित की गई। बैठक में बाल विवाह, बाल यौन शोषण, मानव तस्करी, बाल मजदूरी, ड्रॉपआउट के साथ सड़क एवं साइबर सुरक्षा जैसे मुद्दों पर चर्चा की गई।
बैठक की अध्यक्षता पंचायत मुखिया परमेश्वर मुर्मू ने की। प्रवाह संस्था के परियोजना समन्वयक प्रेम कुमार ने बाल संरक्षण से जुड़े कानूनों, देखभाल और संरक्षण के जरुरतमन्द बच्चों की पहचान तथा उपलब्ध योजनाओं की जानकारी दी। उन्होंने पंचायत स्तरीय बाल कल्याण एवं संरक्षण समिति की संरचना, भूमिका और जिम्मेदारी के बारे में भी विस्तार से बताया।
आँगनवाड़ी सेविकाओं ने अनाथ एवं एकल अभिभावक बच्चों से संबंधित मामलों को रखा, जिस पर जिला बाल संरक्षण पदाधिकारी से संपर्क किया गया। उन्होंने लिखित आवेदन समर्पित करने का सुझाव दिया तथा ब कल्याण समिति की भूमिका के बारे में भी बताया। पंचायत सचिव श्यामसुंदर झा ने सभी की सक्रिय भागीदारी की सराहना की और बाल हित में सामुदायिक भागीदारी पर जोर दिया गया।
मौके पर अजय कुमार मण्डल, मल्लिका मण्डल, वेरोनिका हाँसदा, मारथा वेरोनिका हाँसदा सहित पीआरआई, आँगनवाड़ी सेविका, एएनएम सहित अन्य लोग मौजूद थे।



एक टिप्पणी भेजें