जागता झारखंड दुमका ब्यूरो:
निर्धारित मानकों एवं सही लोकेशन पर संचालित न होने वाले कॉमन सर्विस सेंटर (सीएससी/प्रज्ञा केंद्र) के विरुद्ध सीएससी दिल्ली मुख्य कार्यालय द्वारा सख्त कार्रवाई की गई है। इस क्रम में दुमका जिले की कुल 196 सीएससी आईडी को बंद (निरस्त) कर दिया गया है।
इस संबंध में जानकारी देते हुए जिला प्रबंधक, सीएससी दुमका, शुभम झा ने बताया कि जिले में संचालित कई सीएससी केंद्र सीएससी के निर्धारित नियमों एवं मानकों पर खरे नहीं उतर रहे थे। जांच के दौरान यह पाया गया कि कई सीएससी आईडी बिना स्थायी केंद्र, उचित कॉमन ब्रांडिंग रेट चार्ट तथा अन्य आवश्यक नियमों का पालन किए बिना संचालित हो रही थीं।
जिला प्रबंधक ने बताया कि हाल ही में जिले की 196 सीएससी आईडी निरस्त की गई हैं, वहीं आने वाले दिनों में नियमों का उल्लंघन पाए जाने पर कुछ और सीएससी आईडी भी निरस्त की जा सकती हैं।
सीएससी संचालन हेतु अनिवार्य निर्देश:
सीएससी केंद्र स्थायी रूप से उपलब्ध होना चाहिए तथा उस पर निर्धारित कॉमन ब्रांडिंग अनिवार्य रूप से लगा होना चाहिए।
बैनर को सही तरीके से फ्रेम कर लगाना अनिवार्य है, केवल चिपकाना या लटकाना मान्य नहीं होगा।
कॉमन ब्रांडिंग में स्टेट लोगो एवं सीएससी स्पष्ट रूप से अंकित होनी चाहिए।
किसी भी प्रकार की छेड़छाड़ या परिवर्तन स्वीकार्य नहीं है।
रेट चार्ट केंद्र पर स्पष्ट रूप से प्रदर्शित होना चाहिए।
सभी लेन-देन प्रतिदिन सीएससी के माध्यम से ही करना अनिवार्य है।
सभी वीएलई के लिए पुलिस वेरिफिकेशन अनिवार्य है।
जिन वी एल ई की सीएससी आईडी बंद की गई हैं, वे उपरोक्त सभी निर्देशों का पूर्ण रूप से अनुपालन करते हुए अपने जिला प्रबंधक से तुरंत संपर्क करें।
सभी मानकों के सही पालन के पश्चात ही सीएससी आईडी के पुनः चालू होने की संभावना पर विचार किया जाएगा।


एक टिप्पणी भेजें