उद्यान विकास योजना के तहत 200 किसानों को सब्जी बीज वितरित

 



जागता झारखंड संवाददाता बजरंग कुमार महतो घाघरा (गुमला) :- जिले के घाघरा प्रखंड में उद्यान विकास योजना के तहत चयनित 200 लाभुक किसानों के बीच सब्जी बीजों का वितरण किया गया। यह कार्यक्रम प्रभारी प्रखंड कृषि पदाधिकारी शंकर खेरवार की अध्यक्षता में संपन्न हुआ, जिससे किसानों में जबरदस्त उत्साह का संचार हुआ।लाभुकों को टमाटर, करेला, भिंडी, कोहड़ा, खीरा, बैंगन, कद्दू एवं मिर्चा की उन्नत किस्मों के बीज उपलब्ध कराए गए। इन बीजों से किसान सब्जी उत्पादन बढ़ाकर अपनी आय में वृद्धि कर सकेंगे। योजना का मुख्य उद्देश्य स्थानीय स्तर पर उद्यानिकी को प्रोत्साहन देना और किसानों को आत्मनिर्भर बनाना है।कार्यक्रम में बीपीएम नागेंद्र सिंह, एफटीसी नईम अंसारी, सीसी सुमन कुमारी, उद्यान मित्र सुजंती देवी, बीआरपी (एलएच) सुनील चिक बड़ाईक सहित विभिन्न गांवों के उद्यान मित्र एवं लाभुक किसान बड़ी संख्या में उपस्थित रहे।

Post a Comment

और नया पुराने