उपायुक्त डॉ ताराचंद ने की कृषि व संबद्ध विभागों की बैठक, प्राप्त आवंटन सौ फीसदी व्यय करने का निदेश

जागता झारखंड ब्यूरो चीफ मीर उबैद उल्लाह लोहरदगा


: उपायुक्त डॉ ताराचंद की अध्यक्षता में शुक्रवार को कृषि व संबद्ध विभागों की बैठक संपन्न हुई।उपायुक्त द्वारा कृषि विभाग अंतर्गत बीज विनिमय योजना में रबी फसल के के लिए गेहूं, चना व सरसों बीज का प्राप्त आवंटन व वितरण, फसल विस्तार योजना में प्राप्त आवंटन व वितरण, डेमोन्स्ट्रेशन, एनएफएसएम अंतर्गत प्राप्त आवंटन व वितरण की समीक्षा की गई। सभी प्राप्त बीज का सौ फीसदी वितरण करने का निदेश दिया गया। उपायुक्त द्वारा कृषि मेला-सह-कर्मशाला, भ्रमण, प्रशिक्षण, प्रोत्साहन, पुरस्कार, प्रचार-प्रसार मद में प्राप्त आवंटन व वितरण की समीक्षा की गयी। 

उपायुक्त ने एग्रीक्लिनिक के सेवाओं की समीक्षा की और किसानों को एग्रीक्लिनिक की सेवाओं का लाभ दिलाने व उसकी पूर्ण जानकारी किसानों तक उपलब्ध कराने का निदेश दिया गया। उपायुक्त द्वारा फसल सुरक्षा योजना, कृषि प्रयोगशाला सुदृढ़िकरण, अम्लीय मिट्टी सुधार की योजना समेत अन्य योजनाओं की समीक्षा की गयी।

पीएम कुसुम के आवेदन हुए अनुमोदित

जिला स्तरीय समिति में पीएम कुसुम योजना अंतर्गत प्राप्त आवेदनों में से स्क्रूटनी पश्चात् सही पाये गये आवेदनों को सर्वसम्मति अनुमोदित किया गया। साथ ही निदेश दिया गया कि जो आवेदन किन्हीं कारणों से रिजेक्ट किये हैं उनकी पुनः जांच कर भेजा जाए।


बैठक में पशुपालन विभाग अंतर्गत मुख्यमंत्री पशुधन विकास योजना, पशु टीकाकरण, पशु चिकित्सा, बैलों की जोड़ी योजना समेत अन्य योजनाओें की समीक्षा की गई और आवश्यक निदेश दिये गये।

गव्य विकास अंतर्गत दो गाय, पांच गाय व 10 गाय की योजना में लाभुकों को किये गये डीबीटी की समीक्षा की गयी और योजनानुसार गाय का वितरण करने का निदेश दिया गया।

सहकारिता विभाग अंतर्गत जिन पंचायतों में अब तक लैम्प्स पैक्स एक्टिव नहीं हैं वहां एक्टिव करने का निदेश दिया गया। लैम्प्स-पैक्स के माध्यम से बीज का उठाव कराएं और वितरण कराएं। 

उद्यान विभाग को योजनाओं में लाभुकों का चयन करने का निदेश दिया गया।

भूमि संरक्षण विभाग को योजनाओं में प्राप्त लक्ष्य को पूर्ण करने का निदेश दिया गया।

बैठक में सभी विभागों को प्राप्त आवंटन सौ फीसदी व्यय करने का निदेश दिया गया।

बैठक में जिला कृषि पदाधिकारी कालेन खलखो, जिला सहकारिता पदाधिकारी विजय प्रताप तिर्की, जिला गव्य विकास पदाधिकारी वशिष्ठ सिंह, जिला पशुपालन पदाधिकारी रमेश उरांव, जिला उद्यान पदाधिकारी सौरभ लोहानी, जिला मत्स्य पदाधिकारी, जिला भूमि संरक्षण पदाधिकारी, कृषक पाठशाला कुडू के निदेशक समेत अन्य उपस्थित थे

Post a Comment

और नया पुराने