जागता झारखंड ब्यूरो चीफ मीर उबैद उल्लाह लोहरदगा
: झारखंड शिक्षा परियोजना परिषद, रांची, झारखंड से नवीन कुमार बाड़ा, झारखंड शिक्षा सेवा के पदाधिकारी सह नोडल पदाधिकारी, जेईपीसी, रांची द्वारा जिले के मुख्यमंत्री उत्कृष्ट विद्यालयों का निरीक्षण किया गया। श्री बाड़ा के द्वारा कक्षा 10वीं और 12वीं के विद्यार्थियों द्वारा आगामी सीबीएसई बोर्ड परीक्षा, 2026 की तैयारी की समीक्षा की गई। उक्त विद्यालयों में संचालित प्री टेस्ट 1 परीक्षा का अवलोकन किया गया। नोडल पदाधिकारी के द्वारा एसओई विद्यालय के प्रभारी प्रधानाध्यापक, स्कूल मैनेजर तथा सभी शिक्षकों के साथ बैठक कर सीबीएसई के आगामी परीक्षा में होने वाली कठिनाई, बच्चों के रिमेडीएल कक्षाएं, विषयगत समस्याओं विशेषकर गणित, विज्ञान (भौतिकी, रसायन, बायोलॉजी), अंग्रेजी एवं अन्य और शैक्षणिक स्तर को बढ़ाने में होने वाली कमी की विस्तृत जानकारियां प्राप्त की गई। साथ ही एसए 1 परीक्षा में छात्रों के शैक्षणिक प्रदर्शन की विषयवार समीक्षा की गई। वोकेशनल विषय पर भी विस्तार रूप से जानकारियां प्राप्त की गई। जहाँ कुछ कमियां रह गई थी, उनको दूर करने और आगामी सीबीएसई बोर्ड परीक्षा 2026 में बेहतर प्रदर्शन की रूपरेखा तैयार की गई।
जिला शिक्षा पदाधिकारी, लोहरदगा दास सुनंदा चंद्रमौलेश्वर ने कहा कि मुख्यमंत्री उत्कृष्ट विद्यालय राज्य सरकार का बेहद महत्वाकांक्षी योजना है। उक्त विद्यालयों में सीबीएसई के तर्ज पर विशेष सुविधाओं से युक्त किया गया है। सीएम एसओई विद्यालयों में जीरो टॉलरेंस के आधार पर कार्यक्रम का संचालन किया जाना है। किसी भी तरह की गलतियों के लिए जगह नहीं है। सभी को अपनी योग्यता का उचित और सटीक प्रदर्शन रोस्टर अनुसार करें बेहतर परिणाम हेतु ऑनलाइन क्लासेज का आयोजन जिला स्तर से किया जा रहा है।साथ में एडीपीओ, मोनीदीपा बनर्जी, क्षेत्र प्रबंधक, आकाश कुमार, सीआरपी, जीतेंद्र मित्तल, प्रभारी निश्चल मिंज, अनुपमा लकड़ा आदि उपस्थित रहें।



एक टिप्पणी भेजें