मालंचा में आज होगा विशाल किसान मेला, विधानसभा अध्यक्ष समेत कई दिग्गज नेता करेंगें शिरकत।

 



जागता झारखंड ब्यूरो संतोष कुमार जामताड़ा।कृषि, पशुपालन एवं सहकारिता विभाग झारखंड सरकार (कृषि प्रभाग) की ओर से एकदिवसीय जिला स्तरीय किसान मेला सह उद्यान प्रदर्शनी का भव्य आयोजन जामताड़ा जिला अंतर्गत नाला प्रखंड के मां मलांचा पहाड़ स्थित नेचर पार्क के समीप 24 दिसंबर (बुधवार) को किया जाएगा। इस मेगा इवेंट में मुख्य अतिथि के रूप में झारखंड विधानसभा अध्यक्ष रविंद्र नाथ महतो उपस्थित होंगे। इसके अलावा झारखंड स्वास्थ्य मंत्री डॉ. इरफान अंसारी, दुमका लोकसभा सांसद नलीन सोरेन, सारठ विधायक उदय शंकर सहित अन्य विशिष्ट अतिथि के रूप में उपस्थित होकर कार्यक्रम को सफल बनाएंगे।आज मंगलवार को उप विकास आयुक्त निरंजन कुमार, जिला कृषि पदाधिकारी लव कुमार सहित अन्य अधिकारियों ने स्थल का बारीकी से निरीक्षण किया और आवश्यक दिशा-निर्देश दिए। मालंचा नेचर पार्क के समक्ष आयोजित इस विशाल कृषि मेले में कृषि, पशुपालन, भूमि संरक्षण, मत्स्य पालन,जेएसएलपीएस, स्वास्थ्य एवं अन्य विभागों के आकर्षक स्टॉल सजेगें। किसानों को नई कृषि तकनीक, पशुपालन से आय वृद्धि के उपाय, आधुनिक मत्स्य पालन विधियां, सरकारी योजनाओं का सीधा लाभ मिलेगा। साथ ही, मनोरम नेचर पार्क के प्राकृतिक सौंदर्य का भी आनंद उठाने का सुनहरा अवसर होगा।उप विकास आयुक्त निरंजन कुमार ने निरीक्षण के दौरान कहा कि यह किसान मेला जिले के किसानों को आधुनिक कृषि ज्ञान प्रदान करने का महत्वपूर्ण मंच बनेगा। सभी विभाग मिलकर स्टॉल लगाएंगे, ताकि भाइयों-बहनों को योजनाओं का लाभ पहुंचे। अधिक से अधिक संख्या में पहुंचकर इसे सफल बनाएं।विधानसभा अध्यक्ष रविंद्रनाथ महतो ने किसान भाइयों, बहनों एवं आमजन से अपील किया है कि अधिकतम संख्या में पहुंचकर इस कृषि महोत्सव को यादगार बनाएं। यह आयोजन न केवल कृषि विकास को गति देगा, बल्कि सामुदायिक एकजुटता का भी प्रतीक बनेगा।मौके पर टीवीओ मुकेश कुमार,बीटीएम सुजीत कुमार,एई निखिल चंद्र शाह, जेई कुंदन दास,बीटीएम गंगाधर मंडल है,एएसआई संजय गहलोत,एएसआई शोभनाथ यादव आदि उपस्थित थे।

Post a Comment

और नया पुराने