विधायक कुशवाहा डॉ. शशिभूषण मेहता के सौजन्य से जरूरतमंदों के बीच कंबल वितरण किया गया।

 


शिव शंकर यादव जागता झारखंड मनातू: (पलामू) पांकी विधानसभा क्षेत्र के विधायक कुशवाहा डॉ. शशिभूषण मेहता के सौजन्य से बंसी पंचायत में जरूरतमंद और असहाय लोगों के बीच कंबल वितरण किया गया। यह कार्यक्रम विधायक प्रतिनिधि उदेश यादव के नेतृत्व में बड़े धूमधाम और सादगी के साथ आयोजित किया गया।कंबल वितरण के दौरान बुजुर्गों, गरीबों और असहाय लोगों को विशेष प्राथमिकता दी गई। लाभार्थियों ने कंबल पाकर राहत महसूस की और उनके चेहरे पर खुशी और संतोष की झलक साफ दिखाई दी। ग्रामीणों के बीच इस आयोजन ने खुशियों और गर्माहट का माहौल बना दिया।विधायक प्रतिनिधि उदेश यादव ने इस अवसर पर कहा कि माननीय विधायक डॉ. शशिभूषण मेहता हमेशा क्षेत्र की जनता, विशेषकर गरीब और जरूरतमंदों के लिए तत्पर रहते हैं। उन्होंने कहा कि ठंड के मौसम में कंबल वितरण जैसे कार्य मानवता की सच्ची सेवा हैं और यह समाज में भाईचारे और सहानुभूति की भावना को बढ़ाता है।इस अवसर पर उपस्थित विधायक प्रतिनिधि उदेश यादव भारतीय जनता पार्टी के मंडल अध्यक्ष अरविंद कुमार यादव पेय जल विभाग के जिला सांसद प्रतिनिधि बिगु साहू पूर्व मंडल अध्यक्ष अंतू यादव शिक्षा एवं पर्यावरण विभाग सांसद प्रतिनिधि श्रवण शर्मा सोशल मीडिया प्रभारी उदय कुमार यादव छोटू यादव अजय यादव उपस्थित थे।

Post a Comment

और नया पुराने