जागता झारखण्ड संवाददाता देवघर :देवघर : राष्ट्रीय तंबाकू नियंत्रण कार्यक्रम के अंतर्गत सिविल सर्जन देवघर डॉ० युगल किशोर चौधरी,एवं जिला कुष्ठ निवारण पदाधिकारी सह- नोडल पदाधिकारी एन0सी0डी0 कोषांग देवघर के निर्देशानुसार शुक्रवार को यूपीजी एच.एस. हरकट्टा,मोहनपुर देवघर में तंबाकू निषेद पर कार्यशाला का आयोजन किया गया। इस कार्यक्रम का मुख्य उद्देश्य बच्चों को तंबाकू पदार्थो के हानिकारक प्रभावों के बारे में जागरूक करना और उन्हें इस खतरनाक आदत से दूर रखना है। इस कार्यक्रम में बच्चो को तम्बाकू से होने वाले बीमारियों जैसे कैंसर, अस्थमा, लकवा, श्वास संबधित बीमारी के बारे में चर्चा की गयी, तथा इससे होने वाले आर्थिक और सामाजिक दुष्प्रभाव के बारे मे भी बतलाया गया ।विश्व स्वास्थ्य संगठन और भारत सरकार के द्वितीय ग्लोबल एडल्ट टोबैको सर्वे 2017 के अनुसार भारत में 28.6 प्रतिशत वयस्क 42.4 प्रतिशत पुरुष एवं 14.2% महिला तंबाकू का सेवन करते हैं जबकि झारखंड में 38.9% वयस्क 59.7 प्रतिशत पुरुष एवं 17.0% महिला तंबाकू का सेवन करते हैं जिसमें 35.5 प्रतिशत सुनने या चबाने वाले तंबाकू का सेवन करते हैं प्रथम एवं द्वितीय ग्लोबल एडल्ट दुबे को सर्वे से प्राप्त आंकड़ों के अनुसार झारखंड में तंबाकू सेवन करने वाले लोगों में11.2% की कमी दर्ज की गई है जो यह दर्शाता है कि राष्ट्र तंबाकू नियंत्रण कार्यक्रम की राज्य सरकार द्वारा सफलतापूर्वक अनुपालन करवाने की घोषित की जा रही है। ग्लोबल यूथ टोबैको सर्वे 2019 द्वारा संपूर्ण विश्व में युवाओं द्वारा तंबाकू सेवन से संबंधित जो आंकड़े संकलित किए गए हैं यह दर्शाता है कि भारत में 13 से लेकर 15 वर्ष के 8.5% छात्र गण किसी न किसी प्रकार के तंबाकू का उपयोग कर रहे हैं जबकि ग्लोबल यूथ लोगों को सर्व 2019 के आंकड़ों के मुताबिक झारखंड में इस आयु वर्ग के 5.1 प्रतिशत छात्र कांड किसी न किसी प्रकार के तंबाकू का सेवन कर रहे हैं।तंबाकू नहीं खाने की शपथ भी दिलाई गई.कार्यक्रम के अंत में शिक्षको एवं विद्यार्थियों को तंबाकू सेवन नहीं करने की शपथ भी दिलाई गई । उक्त कार्यशाला में विद्यालय के प्रधानाध्यापक एवं शिक्षक, एन.सी.डी सेल से अभिमन्यु कुमार दांगी एवं अन्य उपस्थित थे।
स्कूली बच्चों को तम्बाकू मुक्त शिक्षण संस्थान को लेकर चलाया गया जागरूकता अभियान
Jagta jharkhand
0


एक टिप्पणी भेजें