पाकुड़ ब्यूरो: उपायुक्त पाकुड़ के निर्देश पर गठित पुलिस दल—पाकुड़ नगर थाना, मुफ़स्सिल थाना एवं औषधि निरीक्षक पाकुड़ की संयुक्त टीम द्वारा 4 दिसंबर 2025 को जिले में दवा दुकानों पर व्यापक जांच अभियान चलाया गया। टीम ने नगर थाना क्षेत्र के तीन बांग्ला बाईपास स्थित कई मेडिकल दुकानों का निरीक्षण किया। गजेड़ी चौक के आसपास तथा नगर थाना के पास स्थित अन्य दुकानों की भी गहन जांच की गई।इसके अलावा मुफ़स्सिल थाना अंतर्गत पृथ्वी नगर स्थित मास्टर मेडिसिन सेंटर, जनता मेडिकल*, एवं चांदपुर स्थित न्यूटन ट्रेडर्स का भी निरीक्षण किया गया। जांच के दौरान कई दुकानों द्वारा दवा स्टॉक एवं क्रय–विक्रय संबंधित अभिलेख प्रस्तुत नहीं किए जाने पर सहायक निदेशक, औषधि संथाल परगना दुमका को कार्रवाई हेतु पत्र प्रेषित किया गया है।भी दुकानदारों को शेड्यूल–H पंजी का अनिवार्य रूप से पालन करने तथा बिना चिकित्सकीय सलाह के प्रिस्क्रिप्शन ड्रग्स नहीं बेचने का निर्देश दिया गया है। टीम ने स्पष्ट कहा कि इसका सख्ती से पालन किया जाए।ज्ञात हो कि पिछले कई दिनों से जिले के विभिन्न क्षेत्रों में इसी प्रकार की जांच चल रही है और आगे भी यह अभियान जारी रहेगा।
पाकुड़ में दवा दुकानों की सघन जांच : स्टॉक व दस्तावेज़ नहीं मिलने पर कार्रवाई की अनुशंसा
Jagta jharkhand
0



एक टिप्पणी भेजें