मोहम्मद इरफान जागता झारखंड ब्यूरो चीफ रामगढ़ : रामगढ़,घाटों से हाइवा में मलवा लोड कर बोकारो जा रहा एक हाइवा गुरुवार की बंद रात को भेड़ा नदी बाबा भंडारी होटल के करीब भीषण दुर्घटना का शिकार हो गया। प्रत्यक्षदर्शियों के अनुसार नदी के सामने सड़क किनारे खड़े एक एलपी वाहन को हाइवा ने जोरदार टक्कर मार दी। टक्कर इतनी जबरदस्त थी कि हाइवा का अगला हिस्सा पूरी तरह क्षतिग्रस्त हो गया और चालक वाहन में ही फंस गया। स्थानीय लोगों की मदद से चालक को निकालने का प्रयास किया गया, लेकिन तब तक उसकी मौके पर ही मौत हो चुकी थी।सूचना मिलते ही पुलिस घटनास्थल पर पहुंची और शव को पोस्टमार्टम के लिए भेजा। दुर्घटना के कारण सड़क पर कुछ देर तक आवागमन बाधित रहा। पुलिस मामले की जांच कर रही है, जबकि एलपी वाहन का पिछला हिस्सा क्षतिग्रस्त हो गया है! मालवा लगा हाईवा का अगला हिस्सा पूरी तरीके से क्षतिग्रस्त हो गया है जिनकी संख्या जे एच 02 ए जेड 4332 है!
सड़क दुर्घटना में हाइवा चालक की मौत, एलपी वाहन भी क्षतिग्रस्त!
Jagta jharkhand
0


एक टिप्पणी भेजें