जागता झारखंड संवाददाता नवाज खान।कुड़ु/लोहरदगा: कुड़ु पुलिस ने वाहन चोरी के मामले में त्वरित कार्रवाई करते हुए चोरी गई सुपर स्प्लेंडर मोटरसाइकिल को बरामद कर लिया है। इस मामले में पुलिस ने दो आरोपियों को गिरफ्तार कर न्यायिक हिरासत में भेज दिया है। शुकवार को प्रार्थी नितिन कुमार सोनी (34 वर्ष, पिता सुशील कुमार सोनी, ग्राम बरवाडीह, जिला लातेहार) ने कुरु थाने में आवेदन दिया था उन्होंने बताया कि लोहरदगा जिले के कुन्दो मोहन ढाबा थाना कुड़ु के पास से अज्ञात चोरों ने उनकी सुपर स्प्लेंडर मोटरसाइकिल रजिस्ट्रेशन नं JH03AJ-0375 चोरी कर ली है। प्राप्त आवेदन के आधार पर कुड़ु थाने में कांड संख्या 127/25 04.12.25 दर्ज किया गया वरीय पदाधिकारियों को मामले से अवगत कराते हुए उनके निर्देशानुसार थाना प्रभारी के नेतृत्व में एक विशेष छापामारी दल का गठन किया गया छापामारी के दौरान पुलिस ने चोरी गई बाइक को बरामद कर लिया और घटना में संलिप्त दो आरोपियों को गिरफ्तार किया पुलिस ने रांची जिले के बरियातू थाना क्षेत्र से दो युवकों को गिरफ्तार किया है सरवन उराँव उम्र 20 वर्ष ग्राम चिरौन्दी, थाना बरियातू, जिला राँची, अंकित बागवार उम्र 20 वर्ष ग्राम चिरौन्दी, थाना बरियातू, जिला राँची।
छापामारी दल में शामिल पुलिस पदाधिकारी।
पु.अ.नि. अजीत कुमार थाना प्रभारी, कुड़ु पु.अ.नि. मनीष कुमार महतो, स.अ.नि. सुनील कुमार सिन्हा, कुड़ु थाना सशस्त्र बल के जवान शामिल रहे।


एक टिप्पणी भेजें