मोटरसाइकिल की टक्कर से भाई-बहन व मासूम बच्ची घायल, प्रखंड सदर की मदद से पहुंचाया गया अस्पताल।


जागता झारखंड संवाददाता शकील अहमद।भंडरा/लोहरदगा :
भंडरा के नौडीहा ढलान में हुई शुक्रवार की देर शाम एक सड़क दुर्घटना में ब्रह्माबे निवासी रामेश्वर साहू के 32 वर्षीय पुत्र नरेश साहू और 25 वर्षीय पुत्री ममता कुमारी गंभीर रूप से घायल हो गए इस हादसे में नरेश साहू की पांच वर्षीय मासूम पुत्री को भी चोटें आई हैं, दुर्घटना के बाद, भंडरा प्रखंड सदर आफताब आलम और कुछ अन्य राहगीरों ने तत्परता दिखाते हुए घायलों को सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र भंडरा पहुंचाया। सीएचसी में डॉक्टरों द्वारा घायलों का प्राथमिक उपचार किया गया। घायल युवक नरेश साहू ने घटना के बारे में जानकारी देते हुए बताया कि उनकी मोटरसाइकिल का पेट्रोल खत्म हो गया था। इसके बाद, वह अपनी बहन ममता कुमारी और अपनी पांच वर्षीय बेटी को साथ लेकर गाड़ी को पकड़कर पैदल ही भंडरा की ओर आ रहे थे इसी दौरान विपरीत दिशा से आ रही एक तेज रफ्तार मोटरसाइकिल ने उन्हें जोरदार टक्कर मार दी टक्कर इतनी भीषण थी कि तीनों सड़क पर गिरकर घायल हो गए, बात यह है कि टक्कर मारने वाला मोटरसाइकिल चालक घटना को अंजाम देने के बाद मौके से फरार हो गया। प्रखंड सदर आफताब आलम और अन्य राहगीरों की मानवीय मदद से घायलों को समय पर चिकित्सा सुविधा मिल पाई। बताया जा रहा है कि प्राथमिक उपचार के बाद उनकी हालत स्थिर है। इस घटना ने एक बार फिर सड़क पर तेज रफ्तार से वाहन चलाने वालों की लापरवाही और उसकी वजह से होने वाले हादसों पर चिंता बढ़ा दी है।

Post a Comment

और नया पुराने