उधवा संवाददाता जागता झारखंड : प्रखंड क्षेत्र के मोहनपुर पंचायत अंतर्गत सिमलजोड़ी गांव में सोना संथाल क्लब की ओर से तीन दिवसीय आयोजित फुटबॉल टूर्नामेंट का फाइनल मुकाबला शुक्रवार को हुआ.फाइनल फुटबॉल टूर्नामेंट में मुख्य अतिथि के रूप में राजमहल विधायक प्रतिनिधि मो. मारूफ उर्फ गुड्डू शामिल हुए.पारंपरिक आदिवासी रीति-रिवाज से मुख्य अतिथियों का भव्य स्वागत किया गया.इस दौरान राजमहल विधायक प्रतिनिधि मो. मारूफ उर्फ गुड्डू ने खिलाड़ियों से परिचय प्राप्त कर एवं फुटबॉल को किक मारकर फाइनल मैच का शुभारंभ किया.वहीं विधायक प्रतिनिधि मो. मारुफ उर्फ गुड्डू ने संबोधित करते हुए कहा कि फुटबॉल टूर्नामेंट के आयोजन से आपस में प्रेम बढ़ता है.उन्होंने कहा कि इस तरह का प्रतियोगिता से खिलाड़ियों का शरीरिक व मानसिक स्वास्थ्य होता है.कहा कि पढ़ाई के साथ-साथ खेलकूद अत्यंत जरूरी है.वहीं फुटबॉल टूर्नामेंट में कुल 16 टीमों (पुरुष टीम) ने भाग लिया.पुरूष वर्ग में इमली टोला टीम बनाम मुर्मू स्टार टीम के बीच फाइनल मुकाबला हुआ.जिसमें मुर्मू स्टार टीम ने जीत दर्ज किया.जबकि महिला वर्ग में कुल 4 टीमों ने भाग लिया.जिसमें महाकाल मोहनपुर टीम बनाम मिलन चौक टीम के बीच फाइनल मुकाबला हुआ.जिसमें महाकाल मोहनपुर टीम ने जीत दर्ज किया वहीं सोना संथाल क्लब की ओर से विजेता प्रतिभागियों को मुख्य अतिथियों के हाथों पुरस्कृत किया गया. मौके पर झामुमो महिला मोर्चा जिला अध्यक्ष बसंती हांसदा,उधवा प्रखंड अध्यक्ष अय्यूब अली उर्फ,राजमहल प्रखंड अध्यक्ष अनिसुर रहमान,जिला परिषद सदस्य सह वरिष्ठ नेता गुरु हेंब्रम,जिला सह सचिव काजू मल्लिक, प्रखंड सचिव विश्वजीत मंडल, उपाध्यक्ष भैय्या किस्कू,पंचायत अध्यक्ष मंगल मरांडी,सकल हेंब्रम सहित अन्य मौजूद थे


एक टिप्पणी भेजें