कर्माटांड़ प्रखंड क्षेत्र अंतर्गत मकाती कोठी ग्राउंड में आयोजित करमाटांड़ प्रीमियर लीग के पाँचवें सत्र का तीसरा मुकाबला आज साहिबगंज और चित्रा की टीम के बीच खेला गया। मुकाबला दर्शकों के लिए काफी रोमांचक रहा। टॉस जीतकर साहिबगंज की टीम ने पहले बल्लेबाजी करने का निर्णय लिया। निर्धारित 20 ओवर में साहिबगंज की टीम ने 144 रन बनाए। टीम के बल्लेबाजों ने संयम और धैर्य के साथ खेलते हुए प्रतिस्पर्धी स्कोर खड़ा किया।
लक्ष्य का पीछा करने उतरी चित्रा की टीम ने अच्छी शुरुआत की, लेकिन मध्य क्रम में विकेट गिरने से रन गति धीमी पड़ गई। निर्धारित 20 ओवर में चित्रा की टीम 134 रन ही बना सकी। इस तरह साहिबगंज की टीम ने यह मुकाबला 9 रन से जीतकर टूर्नामेंट में अपनी स्थिति मजबूत कर ली।
मैच में बेहतरीन प्रदर्शन के लिए हर्ष कुमार भोक्ता को मैन ऑफ द मैच घोषित किया गया। उन्होंने 19 रन की महत्वपूर्ण पारी खेली और साथ ही 3 विकेट लेकर विपक्षी टीम की कमर तोड़ दी।
आज के मुकाबले के मुख्य अतिथि स्नेहा हार्डवेयर के संचालक मुकेश कुमार महतो रहे। आयोजन समिति के अर्जुन मंडल, अध्यक्ष महेंद्र, कुंदन, अक्षय, निवास मंडल, पिंटू मंडल, राहुल मंडल, संजय कुमार, बलराम कुमार, गुड्डू कुमार, पप्पू कुमार, बापी, तनवीर सहित दर्जनों सदस्य उपस्थित थे। सभी ने खिलाड़ियों का उत्साहवर्धन किया और सफल आयोजन के लिए आयोजन समिति की सराहना की।


एक टिप्पणी भेजें