जागता झारखंड क्राइम रिपोर्टर: सद्दाम हुसैन लोहरदगा : लोहरदगा मंगलवार को पुलिस अधीक्षक सादिक अनवर रिज़वी के निर्देश पर शंख पुलिस पिकेट में लगातार चलाए जा रहे वाहन जांच अभियान से सड़क सुरक्षा को मजबूती मिली है। इस नियमित चेकिंग के चलते लोहरदगा–कूरु मुख्य मार्ग पर सड़क हादसों में स्पष्ट रूप से कमी दर्ज की जा रही है, जिससे आम राहगीरों और स्थानीय लोगों ने राहत की सांस ली है।शंख पुलिस पिकेट द्वारा की जा रही सघन वाहन जांच से वाहन चालकों में ट्रैफिक नियमों के प्रति जागरूकता बढ़ी है। जागरूकता अभियान के बाद वाहन चालकों ने भी संकल्प लिया और कहा कि हमलोग हमेशा यातायात नियमों का पालन करेंगे यह हमारे और अन्य यात्रियों के लिए सुरक्षा कवच साबित होगा।बीते कुछ दिनों में लोहरदगा से कूरु जाने वाले मार्ग पर दुर्घटनाओं की संख्या में भारी देखी गई है। पुलिस के अनुसार शराब के नशे में वाहन चलाने, बिना हेलमेट और सीट बेल्ट के सफर करने तथा तेज रफ्तार से वाहन चलाने वालों को जागरूक कर समझा बुझा कर आगे इस यातायात नियमों का उलंघन ना करने की निर्देश दे कर जाने दिया गया।इस दौरान बड़ी संख्या में वाहनों की जांच की गई और नियमों का पालन करने के लिए अपील किया गया। हिरही निवासी समाजसेवी हफीजुल अंसारी ने कहा कि शंख पिकेट पर नियमित चेकिंग शुरू होने के बाद सड़क पहले की तुलना में काफी सुरक्षित हो गई है। उन्होंने बताया कि पहले मान्हो और आसपास के इलाकों में अक्सर दुर्घटनाएं होती रहती हैं इसलिए यातायात नियमों का पालन करना सभी वाहन चालकों के लिए अनिवार्य है।पुलिस प्रशासन की ओर से बताया गया कि आने वाले दिनों में ट्रैफिक नियमों को लेकर जागरूकता अभियान भी चलाया जाएगा, ताकि लोगों को सड़क सुरक्षा के प्रति और अधिक संवेदनशील बनाया जा सके। प्रशासन का मानना है कि निरंतर प्रयासों से दुर्घटनाओं को न्यूनतम स्तर पर लाया जा सकता है और ‘जीरो एक्सीडेंट’ के लक्ष्य को हासिल किया जा सकता है। ट्रैफिक प्रभारी ने आम जनता से नियमों का पालन करने और सुरक्षित यात्रा करने की अपील की है।
शंख पुलिस पिकेट पर सघन वाहन जांच से लोहरदगा–कूरु मार्ग हुआ सुरक्षित, दुर्घटनाओं में उल्लेखनीय गिरावट
Jagta jharkhand
0



एक टिप्पणी भेजें