जागता झारखंड ब्यूरो चीफ जफरुल गिरिडीह-धनवार:कड़ाके की ठंड को देखते हुए धनवार बीस सूत्री अध्यक्ष शफीक अंसारी द्वारा मंगलवार को धनवार प्रखंड अंतर्गत बंदेटांड गांव में जरूरतमंद और असहाय लोगों के बीच कंबल का वितरण किया गया। इस जनकल्याणकारी पहल का उद्देश्य ठंड से बचाव के साथ-साथ जरूरतमंदों को राहत पहुंचाना रहा।कंबल वितरण कार्यक्रम में सिरामडीह पंचायत के मुखिया प्रतिनिधि अंसारी भाई भी विशेष रूप से उपस्थित रहे। कार्यक्रम के दौरान शफीक अंसारी ने कहा कि ठंड के मौसम में गरीब और बेसहारा लोगों की मदद करना हम सभी की सामूहिक जिम्मेदारी है। उन्होंने कहा कि बीस सूत्री कार्यक्रम के माध्यम से सरकार की जनकल्याणकारी योजनाओं का लाभ अंतिम व्यक्ति तक पहुंचाने का प्रयास लगातार किया जा रहा है।उन्होंने आगे बताया कि आगे भी प्रखंड के विभिन्न इलाकों में इस तरह के सामाजिक कार्य किए जाएंगे, ताकि कोई भी जरूरतमंद ठंड से परेशान न हो। स्थानीय ग्रामीणों और लाभार्थियों ने इस पहल की सराहना करते हुए बीस सूत्री अध्यक्ष का आभार व्यक्त किया।कंबल पाकर जरूरतमंदों के चेहरों पर खुशी साफ झलक रही थी। ग्रामीणों ने कहा कि ऐसे कार्य न सिर्फ राहत पहुंचाते हैं, बल्कि समाज में आपसी सहयोग और मानवता की भावना को भी मजबूत करते हैं।

.jpg)
एक टिप्पणी भेजें