रानीश्वर बाजार के सेंट्रल बैंक के पास चपाकल महीनों से खराब, स्थानीय जनता आ रही है जलापूर्ति में संकट का सामना

 


जागता झारखंड संवाददाता रानीश्वर दुमका। उप राजधानी दुमका के अन्तर्गत रानीश्वर प्रखंड क्षेत्र के रानीश्वर बाजार में स्थित सेंट्रल बैंक आमजोड़ रोड के पास चपाकल लंबे समय से खराब पड़ा है, जिससे यहां के आमजन को जलापूर्ति में भारी परेशानी हो रही है। हाबल मंडल ने बताया कि रोजाना सैकड़ों लोग इस चपाकल से पानी लेने आते हैं, लेकिन खराब स्थिति देख निराश होकर वापस लौट जाते हैं।


यह स्थान बैंक, दो नाश्ते की दुकानें, चाय की दुकान और मेडिकल स्टोर के कारण भीड़भाड़ वाला क्षेत्र है। चपाकल की दयनीय स्थिति के कारण पानी की व्यवस्था बाधित हो रही है और लोग प्रभावित हो रहे हैं। स्थानीय निवासियों ने अधिकारियों से समस्या का तात्कालिक समाधान करने की मांग की है ताकि जनता को हो रही असुविधा जल्दी दूर हो सके।

Post a Comment

और नया पुराने