IFC परियोजना के अंतर्गत लेयर फार्मिंग द्वारा अंडा उत्पादन की शुरुआत

 



जागता झारखंड दुमका ब्यूरो दुमका ।जिले के गोपीकांदर प्रखंड में JSLPS द्वारा संचालित IFC (Integrated Farming Cluster) परियोजना के अंतर्गत पीपरजोरिया, गाड़ियापानी और मझदीहा गांवों में लेयर फार्मिंग के माध्यम से अंडा उत्पादन की एक नई पहल शुरू की गई है।


परियोजना के प्रथम चरण में 3 महिला किसानों के साथ मिलकर बी.वी.-300 नस्ल की 100 मुर्गियों पर आधारित लेयर फार्मिंग यूनिट स्थापित की गई है। संबंधित लाभार्थियों के यहां शेड एवं केज निर्माण कार्य पूर्ण कर लिया गया है, तथा चूज़ों का पालन प्रारंभ कर दिया गया है। वर्तमान में अंडा उत्पादन भी प्रारंभ हो चुका है।


यह पहल ग्रामीण महिलाओं को सतत आजीविका से जोड़ने, घरेलू आय में वृद्धि सुनिश्चित करने तथा स्थानीय स्तर पर अंडा उत्पादन को प्रोत्साहित करने की दृष्टि से अत्यंत महत्वपूर्ण है। IFC परियोजना के अंतर्गत गुणवत्तापूर्ण उत्पादन, उचित बाजार संपर्क एवं तकनीकी मार्गदर्शन उपलब्ध कराया जा रहा है, जिससे किसान परिवारों को दीर्घकालिक लाभ प्राप्त होगा।




Post a Comment

और नया पुराने