जागता झारखंड संवाददाता शिकारीपाड़ा (दुमका): युवा संघ शिकारीपाड़ा ने सोहराय मिलन समारोह को लेकर एक महत्वपूर्ण बैठक आयोजित की। बैठक में निर्णय लिया गया कि हर साल की तरह इस वर्ष भी ब्लॉक मैदान शिकारीपाड़ा में 7 जनवरी 2026 को धूमधाम से यह समारोह आयोजित किया जाएगा।समारोह में सभी महिलाएं-पुरुष पारंपरिक पंची-पांड़हांट पहनकर ही शामिल होंगे। युवा संघ शिकारीपाड़ा के सहयोग से प्रधान संगठन मिलकर यह कार्यक्रम आयोजित करेगा। इसमें शिकारीपाड़ा के सभी गांवों के ग्राम प्रधान, गोदित, नायकी, कुड़म नायकी, जोंक मंझी, जिला परिषद सदस्य, पंचायत मुखिया, उपमुखिया तथा पंचायत समिति सदस्य उपस्थित रहेंगे। बैठक की अध्यक्षता युवा संघ अध्यक्ष दुलाल बेसरा ने की। इसमें सचिव करण मुर्मू, संयोजक चान्दो बास्की, मुख्य संरक्षक एवं जिला परिषद सदस्य प्रकाश हांसदा, सक्रिय सदस्य मोतिलाल सोरेन, अगनेश किस्कु, बबलू हेम्बरम तथा बुद्धिनाथ हांसदा उपस्थित थे।
शिकारीपाड़ा में सोहराय मिलन समारोह 7 जनवरी को धूमधाम से मनाया जाएगा
जागता झारखंड
0


एक टिप्पणी भेजें