जागता झारखंड दुमका ब्यूरो।प्रमंडल स्तर पर संपन्न युवा महोत्सव में चयनित संथाल परगना के प्रतिभागियों को उपायुक्त अभिजीत सिन्हा ने राज्य स्तरीय प्रतियोगिता में भाग लेने हेतु दुमका समाहरणालय परिसर से हरी झंडी दिखाकर रवाना किया।
इस अवसर पर उपायुक्त ने चयनित प्रतिभागियों से संवाद करते हुए कहा कि संथाल की भूमि सदैव से युवाओं के शौर्य, पराक्रम एवं सांस्कृतिक विरासत के लिए जानी जाती रही है। उन्होंने विश्वास व्यक्त किया कि प्रतिभागी अपने उत्कृष्ट प्रदर्शन से संथाल परगना एवं जिले का नाम राज्य एवं राष्ट्रीय स्तर पर गौरवान्वित करेंगे। उपायुक्त ने सभी प्रतिभागियों को शुभकामनाएं देते हुए उनका उत्साहवर्धन किया।
उल्लेखनीय है कि राज्य स्तरीय प्रतियोगिता का आयोजन 27 दिसंबर से किया जाएगा, जिसमें चयनित प्रतिभागी भाषण, लोकगीत, लोकनृत्य, पेंटिंग एवं कविता लेखन जैसी विधाओं में अपनी प्रतिभा का प्रदर्शन करेंगे। राज्य स्तर पर चयनित प्रतिभागियों को आगे राजधानी दिल्ली स्थित भारत मंडपम में आयोजित राष्ट्रीय स्तर की प्रतियोगिता में भाग लेने का अवसर प्राप्त होगा।
इस अवसर पर उप विकास आयुक्त, दुमका एवं जिला खेल पदाधिकारी ने भी प्रतिभागियों को शुभकामनाएं देते हुए उनके उज्ज्वल भविष्य की कामना की।


एक टिप्पणी भेजें