जामपानी शांति कॉलोनी में धूमधाम से अंतिम मन्नत समारोह, 18 साल बाद अपनों से मिलीं मिशनरी सिस्टर

 


जागता झारखंड , ठेठईटांगर सिमडेगा :- ठेठईटांगर प्रखंड के जामपानी पल्ली शांति कॉलोनी में मिशनरी ऑफ चैरिटी की सिस्टर विनीता बिलुंग का अंतिम मन्नत समारोह धूमधाम से मनाया गया। पिता ख्रीस्तटॉफर बिलुंग और स्वर्गीय माता बिजिनिया बिलुंग की सुपुत्री सिस्टर विनीता की यह वापसी 18 साल बाद हुई, जब वे अमेरिका और कोस्टारिका में सेवा कार्य के बाद अपनों के पास लौटीं। झामुमो जिलाध्यक्ष अनिल कंडुलना ने कहा, "सिस्टर विनीता की आध्यात्मिक यात्रा हम सबके लिए प्रेरणाश्रोत है। मदर टेरेसा की सेवा भावना को अपनाकर उन्होंने जीवन को ईश्वर को समर्पित कर दिया।"समारोह की शुरुआत पल्ली पुरोहित फादर गैब्रियल डुंगडुंग ने की, जिन्होंने डीन सहायक पुरोहित संदीप कुमार और फादर विंसेंट जोजो के साथ मिस्सा पूजा अर्पित की। सिस्टर विनीता ने अपनी प्रारंभिक शिक्षा ऊर्सुलाइन कॉन्वेंट जामपानी से प्राप्त की। मदर टेरेसा के सेवा कार्यों से प्रेरित होकर उन्होंने मिशनरी ऑफ चैरिटी को चुना। पहला मन्नत उन्होंने 7 दिसंबर 2012 को कलकत्ता के मदर हाउस में लिया। ईश्वर की योजना मानते हुए वे अमेरिका के वॉशिंगटन पहुंचीं, जहां 8 दिसंबर 2018 को अंतिम मन्नत लेकर लोगों की सेवा के लिए समर्पित हुईं।अमेरिका के सेंट्रल यूएसए और कोस्टारिका में 18 वर्ष सेवा कार्य करने वाली सिस्टर विनीता ने इस पवित्र जीवन के लिए धन्यवाद मिस्सा अर्पित किया। मिस्सा के बाद ग्रामीणों ने स्वागत में सांस्कृतिक कार्यक्रम प्रस्तुत किए। नृत्य, गीत और लोकगीतों से समां बंध गया। सभी ने उनके भावी जीवन के लिए शुभकामनाएं दीं और सामूहिक प्रीतिभोज में भाग लिया।कार्यक्रम में झामुमो केंद्रीय सदस्य नोवास केरकेट्टा, जिला उपाध्यक्ष रितेश बड़ाइक, कोषाध्यक्ष राजेश टोप्पो, हेड प्रचारक विलियम केरकेट्टा उपस्थित रहे। ऊर्सुलाइन कॉन्वेंट की धर्मबहनें, रेंगारीह कॉन्वेंट की सिस्टर पूनम कीड़ों, सिस्टर ज्योति केरकेट्टा, बिनीता सोरेंग, सिस्टर प्रमिला कीड़ों, ब्रदर अगस्टूस केरकेट्टा, पंचायत गण, अनिल बिलुंग, फेलिक्स सोरेंग समेत जामपानी पल्लीवासी और दूरदराज से आए सैकड़ों मेहमान शामिल हुए। यह समारोह न केवल धार्मिक उत्सव था, बल्कि सेवा और समर्पण की मिसाल भी बना।









Post a Comment

और नया पुराने