ईरबा — डे क्रिकेट टूर्नामेंट के फाइनल में पुंदाग 11 ने इरबा को हराकर खिताब पर जमाया कब्जा

 


मुजफ्फर हुसैन, जागता झारखण्ड, ब्यूरो राँची:— ईरबा फुटबॉल मैदान से सटे बूढ़ी जतरा मैदान में बुधवार को हिरात मैरेज हॉल, इरबा के सौजन्य से आयोजित छह दिवसीय डे क्रिकेट टूर्नामेंट का फाइनल मुकाबला खेला गया। फाइनल मैच का उद्घाटन मेदांता अब्दुर रज्जाक अंसारी मेमोरियल वीवर्स हॉस्पिटल, ईरबा के सीनियर एडवाइजर सईद अहमद अंसारी, ऑल झारखंड एकता मंच के अध्यक्ष अशफाक खान, हिरात मैरेज हॉल के डायरेक्टर हुमायूं उर्फ नईम अंसारी, जिला परिषद सदस्य कमिश्नर मुंडा, विधायक प्रतिनिधि हरिमोहन महतो, मजीबुल अंसारी एवं मतीउर रहमान ने खिलाड़ियों से परिचय प्राप्त कर किया। फाइनल मुकाबला पुंदाग 11 और हिरात मैरेज हॉल, ईरबा के बीच खेला गया। टॉस जीतकर पुंदाग 11 की टीम ने पहले फील्डिंग करने का निर्णय लिया। पहले बल्लेबाजी करते हुए हिरात मैरेज हॉल की टीम 8 ओवर में मात्र 32 रन पर सिमट गई। लक्ष्य का पीछा करने उतरी पुंदाग 11 की टीम ने शानदार प्रदर्शन करते हुए 2 ओवर 3 गेंद में एक विकेट खोकर लक्ष्य हासिल कर लिया और खिताब अपने नाम कर लिया। आयोजन समिति की ओर से विजेता टीम पुंदाग 11 को 51 हजार रुपये की नकद राशि एवं बड़ा कप प्रदान कर सम्मानित किया गया, जबकि उपविजेता टीम हिरात मैरेज हॉल, इरबा को 35 हजार रुपये एवं छोटा कप देकर सम्मानित किया गया। पूरे टूर्नामेंट में उत्कृष्ट प्रदर्शन के लिए पुंदाग 11 के खिलाड़ी आदित्य को मैन ऑफ द सीरीज तथा फाइनल मैच में बेहतरीन खेल के लिए अनिमेष को मैन ऑफ द मैच का पुरस्कार दिया गया। वहीं, तीसरे और चौथे स्थान पर रही अनीस 11 एवं खेलगांव 11 की टीमों को 5,500-5,500 रुपये की पुरस्कार राशि देकर सम्मानित किया गया। इस अवसर पर हुमायूं उर्फ नईम अंसारी ने कहा कि इस तरह के खेल आयोजनों से युवाओं में खेल के प्रति रुचि बढ़ती है और प्रतिभाओं को आगे बढ़ने का अवसर मिलता है। उन्होंने भविष्य में भी ऐसे टूर्नामेंट आयोजित कराने की बात कही तथा टूर्नामेंट को सफल बनाने में आयोजन समिति के सभी सदस्यों के योगदान की सराहना की।

Post a Comment

और नया पुराने