ब्राउन शुगर के खिलाफ बड़ी कार्रवाई, 6 तस्कर गिरफ्तार, 150.3 ग्राम नशीला पदार्थ बरामद

ओवरब्रिज के नीचे चल रहा था नशे का धंधा, 150.3 ग्राम ब्राउन शुगर, मापतौल मशीन व मोबाइल बरामद

NDPS एक्ट के तहत केस दर्ज, न्यायिक हिरासत में भेजे गए सभी आरोपी


शमीम अहसन जागता झारखंड ब्यूरो गोड्डा: पुलिस अधीक्षक गोड्डा के निर्देश पर अवैध मादक द्रव्यों के विरुद्ध चलाए जा रहे अभियान के तहत 30 सितंबर 2025 को गुप्त सूचना के आधार पर बड़ी कार्रवाई की गई। सूचना मिली थी कि कुरमन के पास नए बन रहे बाईपास रोड के ओवरब्रिज के नीचे कुछ लोग ब्राउन शुगर की खरीद-बिक्री और सेवन कर रहे हैं। त्वरित संज्ञान लेते हुए अंचल अधिकारी हलधर सैठी के नेतृत्व में छापामारी दल का गठन किया गया। छापामारी के दौरान मौके से 6 आरोपियों को गिरफ्तार किया गया। इनमें प्रीतम कुमार आर्या उर्फ प्रीतम सोलर, चंदन कुमार यादव, मो. कैफ अंसारी, सुकरा अंसारी, नौशाद आलम और मुन्ना अंसारी उर्फ मसरूल अहमद शामिल हैं। इनके पास से कुल 150.3 ग्राम ब्राउन शुगर, तीन डिजिटल मापतौल मशीन, और चार मोबाइल फोन बरामद किए गए। गिरफ्तार आरोपियों के खिलाफ गोड्डा नगर थाना कांड संख्या 196/2025, धारा 22/25/27A/29 NDPS एक्ट के तहत मामला दर्ज कर सभी को न्यायिक हिरासत में भेज दिया गया है। पुलिस जांच में सामने आया है कि कई आरोपियों के विरुद्ध पूर्व में भी गंभीर आपराधिक मामले दर्ज हैं। छापामारी दल में नगर थाना, पथरगामा थाना के अधिकारी व टाइगर मोबाइल टीम शामिल रही। गोड्डा पुलिस ने आम जनता से अपील की है कि नशीले पदार्थों की जानकारी मिलने पर तत्काल सूचना दें, ताकि समाज को नशामुक्त बनाया जा सके।

Post a Comment

और नया पुराने