आधार के नाम अवैध वसूली कर रहे बीआरसी सेंटर के मालिक पर हुई कार्रवाई।
UIADI आईडी रद्द कराने का अंचल अधिकारी ने दिया आदेश।
जागता झारखंड संवाददाता शकील अहमद।भंडरा/लोहरदगा
: आधार कार्ड के नाम पर अवैध वसूली कर रहे एक आधार सेंटर के मालिक पर अंचलाधिकारी ने बड़ी कार्रवाई की है। यह कार्रवाई जागता झारखंड अखबार में प्रकाशित होने के बाद हुई है, जिसमें आधार सेंटर चलाने वाले युवक रांची जिले के बेड़ो प्रखंड अंतर्गत तुक्को निवासी मोहित कुमार के द्वारा बीआरसी सेंटर भंडरा में चल रही थी उसी की अवैध गतिविधियों का खुलासा किया गया था। आधार कार्ड एक महत्वपूर्ण दस्तावेज है जो हर नागरिक की पहचान को प्रमाणित करता है, और इसका उपयोग विभिन्न सरकारी योजनाओं और सेवाओं का लाभ उठाने के लिए किया जाता है। आधार कार्ड में नाम, पता, जन्म तिथि, और अन्य जानकारी को ऑनलाइन अपडेट किया जा सकता है, और इसके लिए आवश्यक दस्तावेजों की आवश्यकता होती है।
अवैध वसूली करने वालों के खिलाफ शिकायत दर्ज कराएं- सीओ
हालांकि, कुछ लोग आधार कार्ड के नाम पर अवैध वसूली कर रहे हैं ऐसे लोगों के खिलाफ सरकार ने सख्त कार्रवाई करने का फैसला किया है अंचलाधिकारी दुर्गा कुमार ने आधार सेंटर के मालिक के खिलाफ कार्रवाई करते हुए कहा कि आधार कार्ड बनवाने के लिए सीमित दर से अधिक पैसा नहीं लेना है और कोई अधिक पैसे का डिमांड करता है तो इसकी शिकायत जरूर दर्ज कराएं सीओ दुर्गा कुमार ने लोगों से अपील की है कि वे आधार कार्ड के नाम पर अवैध वसूली करने वालों पर सख्त कार्रवाई होगी। वही इस अवैध वसूली के काले कारनामे को प्रमुखता के साथ जागता झारखंड पोर्टल अखबार में भंडरा संवाददाता शकील अहमद के द्वारा प्रकाशित कर पर्दाफाश करने पर ग्रामीण काफी सराहनीय कर रहे हैं।
एक टिप्पणी भेजें