जागता झारखंड संवाददात शकील अहमदभंडरा/लोहरदगा
: देश के प्रथम गृहमंत्री सरदार वल्लभभाई पटेल की जयंती पर 31 अक्टूबर को 'रन फॉर यूनिटी' का आयोजन किया गया है। इस दौड़ प्रतियोगिता को राष्ट्रीय एकता दिवस के रूप में मनाया जाएगा, जिसका आयोजन पुलिस विभाग द्वारा किया जा रहा है। भंडरा थाना प्रभारी रवि रंजन कुमार ने सभी प्रतिभागियों को दौड़ में हिस्सा लेने और आमजन को आमंत्रित किया है। थाना प्रभारी ने बताया कि दौड़ प्रतियोगिता 31 अक्टूबर, शुक्रवार को सुबह 6 बजे से थाना परिसर से शुरू होगी। इसमें पुलिस जवान, होमगार्ड जवान, पुलिस मित्र, ग्राम रक्षक सदस्य, पुलिस परिवार, शांति समिति सदस्य, युवा सद्भावना मंच के सदस्य, समाजसेवी और प्रबुद्धजन भाग लेंगे। दौड़ में स्कूली बच्चों भी शामिल हो सकते है। वहीं थाना प्रभारी ने प्रखण्ड वासियों से आग्रह किया गया कि वे अपने परिवारजनों और मित्रों के साथ प्रखण्ड के नागरिकों को भी इस ऐतिहासिक दौड़ में शामिल होने के लिए प्रेरित करने की अपील किया है।

.jpg)
एक टिप्पणी भेजें