जागता झारखंड संवाददात शकील अहमद भंडरा/लोहरदगा
: जिला के भंडरा थाना क्षेत्र अंतर्गत लोहरदगा बेड़ों मुख्य मार्ग पर बरवाटोली बस्ती के पास दो मोटरसाइकिलों की टक्कर हो गई। इस दुर्घटना में तीन लोग गंभीर रूप से घायल हो गए मौके पर मौजूद भंडरा भैंसमुण्दो निवासी समाजसेवी सरताज अंसारी अपने निजी वाहन से सभी घायलों को ग्रामीणों के मदद से तत्काल सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र भंडरा में भर्ती कराया, वहीं घायलों की पहचान मांडर थाना क्षेत्र के टांगरबसली, परियागो बस्ती निवासी स्व. मकबूल अंसारी के 19 वर्षीय पुत्र हसीब अंसारी, स्व. बालेश्वर राम के 40 वर्षीय पुत्र दिनेश राम एवं स्व. रामधनी यादव के 42 वर्षीय पुत्र अजय महतो दोनों भंडरा थाना क्षेत्र के भंडरा ग्राम निवासी के रूप में हुई जहां से अजय महतो एवं दिनेश राम दो घायलों को बेहतर ईलाज के लिए रिम्स रेफर कर दिया गया। थाना क्षेत्र में हुई दुर्घटना की सूचना मिलने पर भंडरा थाना प्रभारी रवि रंजन कुमार के निर्देशानुसार एसआई शाकिर अली पुलिस बल के साथ मौके पर पहुंच घटना को लेकर जांच पड़ताल शुरू कर दिया।
एक टिप्पणी भेजें