जागता झारखंड ब्यूरो चीफ मीर उबैद उल्लाह लोहरदगा
: जिले के पेशरार थाना क्षेत्र के केकरांग बरटोली गांव में बुधवार की आधी रात एक दिल दहला देने वाली घटना सामने आई, जहां पति, पत्नी और नौ साल के बेटे की बेरहमी से हत्या कर दी गई। हत्यारों ने धारदार हथियार से तीनों को काटकर मौत के घाट उतार दिया। यह घटना पूरे क्षेत्र में सनसनी फैलाने वाली रही। मृतकों की पहचान 47 वर्षीय लक्ष्मण नगेसिया, 45 वर्षीय बिफनी नगेसिया और उनके नौ वर्षीय पुत्र रामविलास नगेसिया के रूप में की गई है।
घटना की सूचना मिलते ही किस्को के एसडीपीओ वेदांत शंकर मौके पर पहुंचे और फोरेंसिक टीम के साथ जांच शुरू की। प्रारंभिक जांच में सामने आया कि परिवार को गांव के कुछ लोग डायन-बिसाही का आरोप लगाकर प्रताड़ित कर रहे थे। मृतक की बहु, सुखमनिया नगेसिया ने बताया कि पंचायत में भी यह विवाद उठ चुका था, लेकिन मामला सुलझ नहीं पाया। उसने बताया कि घटना की रात सास-ससुर और देवर घर में सोए हुए थे, तभी गांव के कुछ लोग घर में घुस आए। पहले उसका कमरा बाहर से बंद कर दिया गया, फिर तीनों की कुल्हाड़ी से काटकर हत्या कर दी गई।
एसडीपीओ वेदांत शंकर ने बताया कि यह त्रिपल मर्डर बेहद गंभीर वारदात है। पुलिस ने शवों को कब्जे में लेकर पोस्टमॉर्टम के लिए भेज दिया है और अपराधियों की गिरफ्तारी के लिए टीम गठित की गई है। पुलिस गांव के संदेहास्पद लोगों से पूछताछ कर रही है तथा इस घटना के पीछे की साजिश और कारणों का पता लगाने में लगी है। उन्होंने कहा कि जल्द ही हत्यारों को पकड़ लिया जाएगा और पूरे मामले का खुलासा किया जाएगा।
इस जघन्य हत्या से पूरे गांव में दहश माहौल है। ग्रामीणों ने पुलिस प्रशासन से आरोपियों को जल्द गिरफ्तार कर कड़ी सजा देने की मांग की है। वहीं, प्रशासन ने लोगों से अफवाहों पर ध्यान न देने और शांत बनाए रखने की अपील की है। पुलिस को उम्मीद है कि जल्द ही साक्ष्यों के आधार पर अपराधियों को गिरफ्तार कर लिया जाएगा।

-1759998960757.jpeg)



एक टिप्पणी भेजें