जागता झारखंड ब्यूरो चीफ गुमला : यह बैठक पुलिस अधीक्षक कार्यालय के सभागार, चन्दाली, गुमला में किया गया। बैठक में पुलिस उपाधीक्षक (मु0), गुमला, अनुमंडल पुलिस पदाधिकारी, चैनपुरृ,गुमला, पुलिस उपाधीक्षक(परिविक्ष्यमान)नवप्रोन्नत, गुमला,अंचल निरीक्षक, गुमला,चैनपुर,सिसई,बसिया, पुलिस निरीक्षक -सह-थाना प्रभारी, गुमला के साथा सभी थाना प्रभारी तथा शाखा प्रभारी उपस्थित रहे। सर्वप्रथम दीपावली,छठ पूजा को लेकर विस्तृत चर्चा की गई तथा उक्त अवसर पर आयोजित विभिन्न्,कार्यक्रम,पूजा पंडाल,विसर्जन,मेला, यातायात व्यवस्था,छठ घाटों में सी0सी0टी0वी0 की व्यवस्था,पर्याप्त रोशनी एवं गोताखोरों की व्यवस्था इत्यादि से संबंधित सुरक्षा एवं विधि-व्यवस्था को लेकर आवश्यक दिशा-निर्देश दिये गये। तत्पश्चात् निम्नांकित बिन्दुओं पर समीक्षा की गई तथा आवश्यक दिशा निर्देश दिये गयेः-
हत्या,बलात्कार पॉस्को एससी एसटी,लूट,डकैती,गृहभेदन,अपहरण आदि कांडों की समीक्षा।
. मादक पदार्थों के अवैध बिक्री एवं तस्करी की रोकथाम हेतु आवश्यक कार्रवाई करना।
अवैध उत्खनन,बालू,चिप्स तस्करियों को चिन्हित कर उनके विरूद्ध विधि-सम्मत् कार्रवाई करने के संबंध में।
सूचना अधिकार अधि0/जन शिकायत समाधान कार्यक्रम के तहत प्राप्त लंबित आवेदन पत्रों का त्वरित निष्पादन के संबंध में।
. पारपत्र/चरित्र सत्यापन संबंधी पत्रां का ससमय निष्पादन के संबंध में।
लंबित वारंट कुर्की के संबंध में।
डायल 112 से संबंधित कार्रवाई के संबंध में। सड़क सुरक्षा संबंधी नियमों के संबंध में समय-समय पर जागरूकता अभियान चलाने हेतु निर्देश दिया गया। डायन प्रथा/मानव तस्करी पलायन एवं महिलाओं से संबंधित अपराधों की रोक-थाम हेतु आमजनों के बीच जागरूकता अभियान चलाने के संबंध में।सभी थाना प्रभारी को लंबित वारंट,कुर्की,गैर तामिला वारंट,लाल वारंट एवं माननीय न्यायालय द्वारा निर्गत स्थाई वारंट का निष्पादन की समीक्षा की गई तथा इसका शत-प्रतिशत निष्पादन हेतु निर्देश दिया गया। अप्राकृतिक मृत्यु के मामलों की समीक्षा की गई तथा ऐसे मामलों में अपने-अपने थाना क्षेत्र में अविलम्ब प्राथमिकी दर्ज करते हुए त्वरित अनुसंधान करने के संबंध में निर्देश दिया गया। लूट/डकैती,गृहभेदन एससी एसटी से संबंधित कांडों की समीक्षा की गई तथा इसकी रोक-थाम के लिए आवश्यक निर्देश दिये गये। साथ ही थाना में आने वाले आमजनों के साथ मधुर व्यवहार करते हुए उनकी समस्याओं का समाधान करना तथा समाधान नहीं होने पर अविलम्ब प्राथमिकी दर्ज करने के संबंध में आवश्यक निर्देश दिये गये। अपराध समीक्षा बैठक के उपरांत दिनांक 26.07.2025 को गुमला जिला के घाघरा थानान्तर्गत ग्राम-लवादाग के जंगली क्षेत्रों में हुए पुलिस-नक्सली मुठभेड़ में जे०जे०एम०पी० एवं दिनांक 05.08.2025 को कामडारा थानान्तर्गत ग्राम-कोनसा, लतरा, जेराटोली, चंगाबारी के जंगली क्षेत्रों में हुए पुलिस-नक्सली मुठभेड में पी०एल०एफ०आई० नक्सलियों को मार गिराने तथा विभिन्न आग्नेयास्त्र, भारी मात्रा में गोली एवं अन्य सामग्री बरामदगी में सक्रिय भूमिका निभाने वाले गुमला जिला बल के पुलिस पदाधिकारी,कर्मियों को महानिदेशक एवं पुलिस महानिरीक्षक, झारखण्ड, राँची द्वारा प्रदान किया गया प्रशस्ति पत्र देकर सम्मानित किया गया।
एक टिप्पणी भेजें