मां बेटे का रिश्ता हद पार कर दी दूधमुंही बच्ची को छोड़कर माँ हुई लापता

 


जागता झारखंड संवादाता यशवंत शर्मा तरहसी (पलामू) : तरहसी प्रखंड के टरिया पंचायत में ममता को झकझोर देने वाली घटना ने सभी को भावुक कर दिया है। यहाँ एक माँ अपने दो मासूम बच्चों को छोड़कर अचानक घर से लापता हो गई। यह घटना पूरे क्षेत्र में चर्चा का विषय बनी हुई है।प्राप्त जानकारी के अनुसार, टरिया निवासी जटु साव की पत्नी मुनी देवी पिछले कुछ दिनों से घर में परिवारिक तनाव से जूझ रही थीं। बीते सप्ताह वह बिना किसी को कुछ बताए घर छोड़कर चली गईं।  उनकी दो छोटी बेटियाँ है  जिनमें अब भी दूधमुंही है। दोनों बच्चियों की देखभाल अब उनकी दादी कलावती देवी कर रही हैं, जो उम्रदराज़ होने के साथ-साथ आर्थिक अभाव से भी जूझ रही हैं।कलावती देवी ने भावुक होकर बताया कि बहू के यूँ चले जाने से घर की स्थिति बेहद कठिन हो गई है। “छोटी बच्ची को संभालना बहुत मुश्किल है, लेकिन बेटी जैसी इन पोतियों को अकेला नहीं छोड़ सकती,” उन्होंने बताया।गाँव के लोगों ने बताया कि माँ के जाने के बाद दोनों बच्चियाँ उदास रहती हैं और मुश्किल से लगभग एक महीने की बच्ची है पिता सूरदास जो कमाने में भी असमर्थ रहता है । आस-पास की महिलाएँ इनकी मदद करने की कोशिश कर रही हैं, पर संसाधनों की कमी बड़ी समस्या बनी हुई है। ग्रामीणों ने स्थानीय प्रशासन से मुनी देवी की तलाश करने और परिवार को आर्थिक सहायता देने की माँग की है।इस घटना ने समाज में माँ की भूमिका और जिम्मेदारी को लेकर नई बहस छेड़ दी है। लोगों का कहना है कि कठिन हालात में बच्चों को छोड़ जाना अमानवीय कदम है। पुलिस को इसकी सूचना दे दी गई है और मामले की जांच जारी है।

Post a Comment

और नया पुराने