जागता झारखंड मंडरो संवाददाता संतोष उपाध्याय :- मिर्जाचौकी उतक्रमित उच्च विद्यालय में भारतीय स्टेट बैंक के द्वारा चलाये जा रहे सतर्कता सप्ताह अभियान के तहत भारतीय स्टेट बैंक मिर्जाचौकी के शाखा प्रबंधक विपुल कुमार ने विद्यालय के छात्र-छात्राओं के बीच सतर्कता बरतने को लेकर जागरूकता अभियान चलाया।इस अभियान के दौरान शाखा प्रबंधक विपुल कुमार ने छात्र-छात्राओं को बताया कि आज के समय में आप सभी बच्चों का खाता बैंक में खुला हुआ है,जिसका फायदा साईबर फ्रॉड करनेवाले उठाने का प्रयास करते हैं,वो लोग आप जैसे बच्चों को कुछ पैसे का प्रलोभन देकर आपके खाता में पैसा भेज कर आपके मासूमियत का नाजायज फायदा उठाने का कोशिश करते हैं जिससे आप सभी बच्चों को सतर्क रहने की आवश्यकता है।ऐसे प्रलोभन से आपको बचना है जिससे की आपको और आपके परिवार वालों को परेशानी का सामना न करना पड़े।इन सभी चीजों से हम लोगों को हमेशा बचना चाहिए साथ हीं अपने आसपास के लोगों को भी इस प्रकार की जानकारी देकर लोगों को जागरूक करना चाहिए ताकि हमारा समाज साइबर ठगी से बच सके।कार्यक्रम के दौरान छठी कक्षा से लेकर दसवीं कक्षा के छात्र छात्राओं के बीच क्वीज प्रतियोगिता का भी आयोजन कराया गया।जिसमें प्रतियोगिता में प्रथम,द्वितीय और तृतीय स्थान प्राप्त करने वाले छात्र-छात्राओं को पुरस्कार देकर प्रोत्साहित किया गया।प्रतियोगिता में श्रृष्टि कुमारी ने प्रथम स्थान,निशा कुमारी ने द्वितीय स्थान तथा विद्या कुमारी एवं शुभम कुमार ने तृतीय स्थान प्राप्त कर अपने विद्यालय तथा अपने माता पिता का मान बढ़ाया।सभी विजेताओं को शाखा प्रबंधक विपुल कुमार,उतक्रमित उच्च विद्यालय के प्रधानाध्यापक रजनीकांत द्विवेदी एवं मध्य विद्यालय के प्रधानाध्यापक छविलाल पासवान ने पुरस्कार देकर प्रोत्साहित किया।बच्चों के प्रतिभा को देख कर शाखा प्रबंधक विपुल कुमार आश्चर्यचकित हुए एवं उन्होंने बच्चों तथा शिक्षकों की खूब सराहना की और साथ में यह भी कहा कि जिन बच्चों को पुरस्कार नहीं मिला उन्हें हतोत्साहित होने की आवश्यकता नहीं है,उन्हें मेहनत करने की जरूरत है।कार्यक्रम के दौरान भारतीय स्टेट बैंक मिर्जाचौकी के शाखा प्रबंधक विपुल कुमार,सेवा प्रबंधक प्रवीण कुमार पासवान,अनुसेवक सुरेश राम,सचिन कुमार,उतक्रमित उच्च विद्यालय के प्रधानाध्यापक रजनीकांत द्विवेदी,मध्य विद्यालय के प्रधानाध्यापक छबिलाल पासवान,सहायक शिक्षक मंजुला मुर्मू,आयाज करीम,अजहर हुसैन,अमित चौरसिया,सुनील किस्कु,ज्वैल सोरेन सहित अन्य शिक्षकगण मौजूद थे।




एक टिप्पणी भेजें