उल्टी में शुक्रवार रात स्कूल में चोरी की घटना घटी

जागता झारखंड संवाददाता संतोष सिंह


: लोहरदगा जिला के कैरों प्रखंड के ग्राम उल्टी में  शुक्रवार रात को राजकीय प्राथमिक विद्यालय उल्टी स्कूल में चोरी की घटना सामने आई, देर रात अज्ञात चोरों ने स्कूल का ताला तोड़कर वहां रखे चार बोरी चावल एक घंटी गैस सिलेंडर और बच्चों का खेलने का किट अपने साथ ले उड़े, सुबह स्कूल खुलने पर जब शिक्षक और ग्रामीणों ने घटना की जानकारी पाई तो गांव में हड़कंप मच गया |ग्रामीणों ने बताया कि यह चावल मध्यान भोजन के लिए रखा गया था, जिससे अब बच्चों के लिए बड़ी समस्या होगी| चोरी की घटना से अभिभावको और ग्रामवासियों में गहरी नाराजगी है| घटना की सूचना कैरो थाना पुलिस को दी गई है और मामले की जांच शुरू कर दी गई है |ग्रामीणों का कहना है कि अगर ऐसी घटनाओं पर रोक नहीं लगी तो विद्यालय की व्यवस्था प्रभावित होगी और बच्चों की पढ़ाई तथा भोजन व्यवस्था पर सीधा असर पड़ेगा!

Post a Comment

और नया पुराने