भंडरा सेन्हा सिमान में दिखा तेज रफ्तार बाइक का कहर, रिम्स रेफर।

जागता झारखंड संवाददाता शकील अहमद ,भंडरा/लोहरदगा


:  जिले के भंडरा सेन्हा सीमान बरही नदी के समीप दो मोटरसाइकिलों में जबरजस्त भिड़ंत हो गई जिसके बाद राह चलते राहगीर कैरो ग्राडीह निवासी शोएब खान ने भंडरा पुलिस को सूचना दी थाना प्रभारी रवी रंजन कुमार ने तत्परता दिखाते हुवे घटनास्थल पहुंचे और शोएब खान, ताज अंसारी, मंसूर अंसारी,फिरोज अंसारी की मदद से दोनों घायल व्यक्ति को सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र भंडरा पहुंचाया एक घायल व्यक्ति की पहचान भंडरा थाना क्षेत्र के मसमानों निवासी विजय नाथ शहादेव के रूप में हुई है वहीं दूसरे व्यक्ति को चिकित्सकों ने कहा अपने नाम पता बताने में असमर्थ है थाना प्रभारी रवी रंजन ने बताया गंभीर चोट लगने के कारण फर्स्ट ट्रीटमेंट के बाद एक को रांची रेफर किया गया और कहा दुर्घटना कैसे हुई कौन है ये व्यक्ति इनके परिजनों से संपर्क करने की कोशिश किया जा रहा है खबर लिखे जाने तक अज्ञात व्यक्ति की पहचान नहीं हो पाया था।

Post a Comment

और नया पुराने