जागता झारखंड संवाददाता सनाउल्लाह अंसारी लोहरदगा
: लोहरदगा जिले के महुआ टोली में शुक्रवार को बिग बॉस मेंस सैलून का शुभारंभ किया गया। इस अवसर पर स्थानीय ग्रामीणों, युवाओं और कई सम्मानित लोगों ने उत्साहपूर्वक भाग लिया। सैलून के उद्घाटन कार्यक्रम में मुख्य अतिथि के रूप में गुलाम अंसारी मौजूद रहे, जबकि विशिष्ट अतिथि सरफराज अंसारी, इरफान अंसारी, सद्दाम अंसारी, मोहसिन अंसारी, रफीक अंसारी और तबरेज अंसारी सहित अनेक गणमान्य लोग उपस्थित थे। ग्रामीणों ने कहा कि इस तरह का आधुनिक सैलून क्षेत्र के युवाओं को सौंदर्य और स्टाइल की नई सुविधाएं देगा। आयोजन स्थल पर उत्साह का माहौल देखने को मिला, जहां युवा वर्ग ने सैलून की सेवाओं की सराहना की। उद्घाटन अवसर पर उपस्थित मेहमानों ने मालिक को शुभकामनाएं देते हुए कहा कि यह पहल रोजगार और आत्मनिर्भरता की दिशा में एक सकारात्मक कदम है। सैलून का उद्घाटन होते ही लोगों में उत्सुकता देखी गई और कई युवाओं ने उसी दिन इसका लाभ उठाया। कार्यक्रम का समापन आपसी सौहार्द और खुशी के साथ हुआ।
एक टिप्पणी भेजें