डिजिटल कंप्यूटर सेंटर में शिक्षक दिवस उत्साहपूर्वक मनाया गया

जागता झारखण्ड लोहरदगा नगर कलीमुल्लाह कुरैशी


:
डिजिटल कंप्यूटर सेंटर में 07 सितम्बर 2025 को शिक्षक दिवस बड़े हर्षोल्लास के साथ मनाया गया। कार्यक्रम की शुरुआत शिक्षकों के स्वागत से हुई। इसके बाद सेंटर के डायरेक्टर अज़हर आलम ने केक काटकर कार्यक्रम का शुभारंभ किया। उन्होंने छात्रों को डॉ. सर्वपल्ली राधाकृष्णन के जीवन, उनके योगदान और शिक्षक दिवस मनाने के महत्व के बारे में जानकारी दी। साथ ही उन्होंने बताया कि एक शिक्षक समाज और विद्यार्थियों के जीवन को दिशा देने में महत्वपूर्ण भूमिका निभाता है। सेंटर के शिक्षक कलीम उल्लाह ने भी बच्चों से संवाद किया और शेरो-शायरी पेश कर विद्यार्थियों का मनोरंजन किया। इसके बाद विभिन्न सांस्कृतिक कार्यक्रम प्रस्तुत किए गए। छात्रा सिमरन परवेज़ ने शिक्षक दिवस पर प्रभावशाली भाषण दिया। वहीं सादिक नूरी ने गीत और शायरी प्रस्तुत कर सभी का मन मोह लिया। नौशीन, रक संदा, गुलसबा और अयान ने भी सुंदर गीत गाकर कार्यक्रम को विशेष बना दिया। इस अवसर पर सेंटर के अनेक छात्र-छात्राएँ शामिल हुए जिनमें नौसिन परवीन, उज्मा आफरीन, तरन्नुम परवीन, अलीना अंजुम, सेमइला, काशफा निशाद, नीलम सिंह, अफसा इरम, साजिया परवीन, नाहिद परवीन, सदफ परवीन, दिलकुसा, वसीम आलिया, फिरदोस, सादिया, अफ़ाक़, तस्मीया, अनम, रिफत परवीन, फलक साहिन, आरिफा सहीद, अंजला परवीन, फलक उल्लाह, साईमा परवीन, इरम परवीन, नसरीन शेख और खुशनुमा प्रमुख रूप से मौजूद रहे। इसके साथ ही तालिब अली, नवाज़ आलम, कैश आलम, गुलाम दस्तागीर, सफहद शेख सहित कई अभिभावक और बच्चे भी कार्यक्रम का हिस्सा बने। पूरे आयोजन में उत्साह और उमंग का माहौल रहा तथा शिक्षक दिवस शिक्षा और मार्गदर्शन के महत्व को समझते हुए सफलतापूर्वक संपन्न हुआ।


Post a Comment

और नया पुराने