अल शिफा डेंटल केयर मे निशुल्क शिविर में 150 लोगों के स्वास्थ्य की हुई जांच



जागता झारखंड संवाददाता रांची :
रांची के प्रमुख अस्पताल बुद्धिस्ट मिशन चैरिटेबल मेटरनिटी एंड चाइल्ड केयर हॉस्पिटल बारियातू के सहयोग से अल शिफा डेंटल केयर,नजदीक आईएसएम चौक, पूंदाग रांची निशुल्क स्वास्थ्य एक दिवसीय निःशुल्क स्वास्थ्य कैंप का आयोजन किया गया। सुबह 9 से 2 बजे तक शिविर का आयोजन किया गया। इसमें गायनोलॉजिस्ट डा. जयश्री, डा. आदर्श जनरल फिजिशियन डॉक्टर नितेश, डॉक्टर अफरोज आलम ओपतोमेस्टनिस्ट , डॉ तंजीम हुसैन रूट कैनल विशेषज्ञ और डॉक्टर हिना कौसर तथा कंपाउंडर आदि उपस्थित थे। इस शिविर में लगभग 150 लागा पर विभिन्न बिमारियों की जांच एवं उचित परामर्श दिया गया। इस अवसर पर अल शिफा डेंटल केयर के डायरेक्टर डॉक्टर तंजीम हुसैन ने कहा कि गरीबों और असहाय लोगों को जब भी आवश्यकता हो, हम नि: शुल्क ईलाज देने के लिए तैयार हैं।

उन्होंने कहा कि लोगों की खिदमत करने के मकसद से यह हेल्थ कैंप लगाया गया है यहां बीपी शुगर समेत का इलाज निशुल्क की जा रही है. डॉक्टर तंजीम हसन ने कहा कि हमारे यहां सालों भर फीस अधिकतर मरीज़ के नहीं लिया जाता है.

Post a Comment

और नया पुराने