जागता झारखंड संवाददाता ओबैद आलम, रांची
: रांची जिला के चान्हों प्रखंड अंतर्गत ग्राम कुल्लू में पिछले चार दिनों से हाथियों के झुंड ने उत्पात मचाकर ग्रामीणों की नींद उड़ा दी है। हाथियों ने कई जगह मकानों को क्षतिग्रस्त कर दिया है, जिससे गांव में दहशत का माहौल बना हुआ है। बुधवार की देर रात हाथियों के झुंड ने कुल्लू गांव में घुसकर एक मकान को बुरी तरह तोड़फोड़ कर क्षति पहुंचाई। ग्रामीणों का कहना है कि हाथी लगातार रांची और लोहरदगा जिला के सीमावर्ती इलाकों में घूम रहे हैं, जिसके कारण लोग खेतों और घरों में असुरक्षित महसूस कर रहे हैं। ग्रामीणों ने बताया कि हाथी रात होते ही गांव में प्रवेश कर फसलों और घरों को नुकसान पहुंचाते हैं। किसान सबसे ज्यादा परेशान हैं क्योंकि धान की फसल पर इसका सीधा असर पड़ रहा है। स्थानीय लोगों ने बताया कि चार दिनों से प्रशासनिक स्तर पर कोई ठोस कार्रवाई न होने के कारण भय का माहौल और बढ़ गया है। लोग रातभर पहरा दे रहे हैं, लेकिन हाथियों के झुंड के सामने वे असहाय नजर आते हैं। ग्रामीणों ने वन विभाग और जिला प्रशासन से अविलंब सुरक्षा व्यवस्था और हाथियों को गांव से दूर हटाने की मांग की है। यदि जल्द ही समस्या का समाधान नहीं किया गया तो ग्रामीणों की आजीविका और सुरक्षा पर गहरा संकट खड़ा हो सकता है। जिसमें चान्हो प्रखंड अंतर्गत ग्राम कुल्लू में बीती रात लगभग 3 बजे एक बड़ा हादसा घटित हुआ। गांव में करीब 3 हाथियों का झुंड आ धमका जिससे ग्रामीणों में अफरा-तफरी मच गई। इस दौरान हाथियों ने गरीब किसान जगदीश गमझु, पिता धुरा गमझु के घर को बुरी तरह नुकसान पहुँचाया। झुंड ने घर की दीवार तोड़ दी तथा अंदर रखे चावल, डेगची और अन्य बर्तन सब कुछ तहस-नहस कर डाला। जगदीश गमझु पहले से ही निहायत गरीब परिवार से हैं और इस घटना से उनकी स्थिति और भी दयनीय हो गई है। खाने-पीने का सामान बर्बाद हो जाने से उनका जीवन संकट में पड़ गया है।
एक टिप्पणी भेजें