पंचायत स्तर पर वित्तीय समावेशन को लेकर संतृप्त शिविर का आयोजन, दर्जनों खाताधारक हुए लाभान्वित

 


जागता झारखंड संवादाता यशवंत शर्मा : तरहसी/सतबरवा (पलामू): वित्तीय सेवा विभाग (डीएफएस) के निर्देशानुसार बकोरिया पंचायत भवन में शनिवार को वित्तीय समावेशन योजना के तहत एक दिवसीय संतृप्त शिविर का आयोजन किया गया। इस शिविर का संचालन अग्रगति के सीएफएल कोऑर्डिनेटर सुनील कुमार ने झारखंड राज्य ग्रामीण बैंक बकोरिया की सहयोगी भूमिका के साथ किया।

शिविर का मुख्य उद्देश्य ग्रामीणों को बैंकिंग और सामाजिक सुरक्षा योजनाओं से जोड़ना तथा निष्क्रिय खातों को पुनः सक्रिय करना था। प्रधानमंत्री जनधन योजना (PMJDY) के अंतर्गत निष्क्रिय खातों का पुनः केवाईसी किया गया। साथ ही नए खाते खोलने, सामाजिक सुरक्षा योजनाओं में नामांकन एवं खातों में नॉमिनी जोड़ने की सुविधा उपलब्ध कराई गई।

शिविर में प्रधानमंत्री सुरक्षा बीमा योजना (PMSBY), प्रधानमंत्री जीवन ज्योति बीमा योजना (PMJJBY) और अटल पेंशन योजना (APY) की विस्तार से जानकारी दी गई। सीएफएल कोऑर्डिनेटर सुनील कुमार और बैंक के एफएलसी कमलेश कुमार मिश्रा ने बताया कि मात्र साधारण खर्च में ही इन बीमा योजनाओं से परिवार को आर्थिक सुरक्षा मिल सकती है। उन्होंने कहा कि अटल पेंशन योजना वृद्धावस्था में सहारा देने वाली योजना है, जिसमें पेंशन सुविधा का लाभ मिलता है।

झारखंड राज्य ग्रामीण बैंक बकोरिया के शाखा प्रबंधक सुरेंद्र कुमार राम और सीएसपी संचालक जेएसएलपीएस के कम्युनिटी कोऑर्डिनेटर विनोद कुमार पाठक भी मौजूद रहे। वहीं, सीएफएल प्रशिक्षक पिंटू कुमार ने बीमा व पेंशन योजनाओं से जुड़े फॉर्म भरने में ग्रामीणों की मदद की। शिविर में री-केवाईसी के 26 आवेदन प्राप्त हुए और अनेक ग्रामीणों ने बीमा व पेंशन योजनाओं में नामांकन कराया।ग्रामीणों ने इस पहल का स्वागत करते हुए कहा कि ऐसे शिविरों से बैंकिंग सेवाएं अब पंचायत स्तर तक सुलभ हो रही हैं और गरीब परिवार भी सरकारी योजनाओं से लाभान्वित हो रहे हैं।

Post a Comment

और नया पुराने