जुआ खेलने वालों की अब खैर नहीं -थाना प्रभारी रवि रंजन कुमार
जागता झारखंड संवाददाता शकील अहमद,भंडरा/लोहरदगा
: छेत्र के भंडरा बाजार टांड़ छपरी एवं अन्य अड्डों पर जुवा खेल रहे जुवारियों को भंडरा पुलिस ने खदेड़ा पुलिस को देखते ही नौ दो ग्यारह हुवे जुवारी जुवा खेल कर अपनी किस्मत चमकाने की कोशिश करने वाले सावधान हो जाऐं क्योंकि जुए के पुराने से लेकर नए अड्डों पर भंडरा पुलिस की कड़ी नजर है पकड़े जाने पर जुआ खेलने वाले सलाखों के पीछे होंगे. थाना प्रभारी का स्पष्ट संदेश है कि किसी भी हाल में छेत्र में कहीं भी जुए का खेल नही होना चाहिए जुए के खिलाफ लगातार कारवाई की जा रही है थाना क्षेत्र में जहाँ कहीँ भी जुआ खेलने की सूचना मिल रही है वहां लगातार रेड की जा रही है जुए के अड्डों पर नजर रखने के लिए थाना प्रभारी अपने दलबल के साथ लगातार छेत्र की निरीक्षण कर रहे हैं.
भंडरा पुलिस की रौद्र से जुवारियों मे खलबली.
छेत्र के ग्रामीणों का कहना है की लगातार जुवारियों पर करवाई होने से जुवारियों मे खलबली मच गया है कुछ महीनों से छेत्र मे जुवारियों की संख्या बढ़ गया था चोरी जैसी घटना की बढ़ोत्री होने लगा था युवा बेरोजगार होने लगे लेकिन भंडरा थाना मे नए दारोगा रवि रंजन कुमार के आने से छेत्र के जुवारियों मे हडकंप् मच गया है वही ग्रामीणों ने नए प्रभारी के करवाई करते देख उनकी कार्य की सराहनीय कर रहे हैं वहीं थाना प्रभारी ने मीडिया कर्मियों से बात चित करते हुवे कहा जुवारियों में नकेल कसने के लिए कहीं भी जुवा चल रहा हो तो तुरंत सूचना दें पुलिस जरूर करवाई करेगी।
एक टिप्पणी भेजें