बीडीओ ने किया पीएम जनमन आवास योजना का निरीक्षण

 



जागता झारखंड मंडरो संतोष उपाध्याय : मंडरो प्रखंड के बड़तल्ला पंचायत अंतर्गत ग्राम चूआ पहाड़,जानी भिट्ठा एवं गड़ी पहाड़ में बन रहे प्रधानमंत्री जन मन आवास योजना का निरीक्षण बीडीओ के द्वारा किया गया।आवास निर्माण कार्य में टैग किये गये वेंडर,ग्राम प्रधान एवं लाभुक को जल्द से जल्द आवास पूर्ण करने का निर्देश दिया गया।साथ ही निर्देश दिया गया कि जितने लाभुक को तीसरा किस्त भुगतान हुआ है,उन सभी को 15 अक्टूबर तक ढलाई पूर्ण करना जरूरी है।मौके पर पंचायत सचिव गोलु कुमार,प्रभु दयाल ठाकुर, रोजगार सेवक आरीफ अहमद,जनसेवक विजय मंडल,राजेश कुमार व लेखापाल ओमकुमार झा मौजूद थे।

Post a Comment

और नया पुराने