उत्तर प्रदेश से विजेता होकर लौटी कुश्ती के खिलाड़ियों को उपायुक्त ने गर्म जोशी से की स्वागत

 



जागता झारखंड ब्यूरो चीफ गुमला : झारखंड टीम के प्रशिक्षक हफ़िजूर् रहमान वह मैनेजर कृष्णदेव सिंह के नेतृत्व में उत्तर प्रदेश के गोरखपुर में आयोजित भारतीय कम्बेट कुश्ती प्रतियोगिता मैं विजेता होकर लौटने पर जिले के स्पोर्ट्स प्रेमी उपायुक्त गुमला श्रीमती प्रेरणा दीक्षित ने फूल माला पहनकर सम्हारणालय स्थित कार्यालय में स्वागत किया और कहां जिला प्रशासन की ओर से विजेता खिलाड़ियों को बहुत जल्द पुरस्कृत किया जाएगा यह गुमला के लिए गौरव की बात है । इस मौके पर एकैडमी के निर्देशक जुन्नु रेन ने कहा के बालक व बालिका की हैंडबॉल टीम तेलंगाना व उत्तर प्रदेश मे आयोजित राष्ट्रीय प्रतियोगिता में झारखंड राज्य का प्रतिनिधित्व करेगी जाने से पुर्व स्टेडियम में अभ्यास करने की अनुमति देने का अग्रह किया।उपायुक्त महोदय ने इस पर जिला खेल पदाधिकारी प्रवीण कुमार को स्टेडियम में अभ्यास सुनिश्चित कराने व खिलाड़ियों की सूची उपलब्ध करने का निर्देश दिया।विजेता खिलाड़ियों में नीरज मांझी ,रोशन साहू व अरिब अब्दीन,अनामिका कुमारी, ( गोल्ड मेडल ), वही मोनिका टोप्पो, ( सिल्वर) व प्रीति कुमारी (कांस्य) पदक जीत कर लौटी ।

Post a Comment

और नया पुराने