पाकुड़ जिला का हर गाँव नशे की चपेट में आकर बर्बाद हो रहा है-अज़हर

 


जागता झारखंड संवाददाता पाकुड़ : अजहर इस्लाम ने बताया कि कल रविवार को मेरे जनता दरबार में कुछ लोग अपनी-अपनी समस्याएँ लेकर आए। हर समस्या को ध्यान से सुना और समाधान की कोशिश की। लेकिन वहीं एक मामला इतना दर्दनाक था कि सुनकर दिल पिघल गया। दो बहनें आईं और रोते हुए बताने लगी कि उनका बेटा हेरोइन/ड्रग्स का शिकार हो गया है। नशे की लत इतनी बढ़ गई कि उसने अपनी माँ का सोना और घर का बर्तन तक बेच डाला। धीरे-धीरे आज पूरा पाकुड़ जिला का हर गाँव नशे की चपेट में आकर बर्बाद हो रहा है। मैंने इस परिवार से वादा किया है कि उनके बेटे को रिहैब सेंटर भेजकर उसका इलाज कराऊँगा और उसे नशा छोड़कर नई ज़िंदगी दिलाऊँगा। अब समय आगया है कि समाज और प्रशासन मिलकर कदम उठाए। बहुत जल्द हम “नशा छोड़ो अभियान” के साथ एक धरना-प्रदर्शन करेंगे, ताकि इस गंदे कारोबार को जड़ से खत्म कर सके।

Post a Comment

और नया पुराने