डॉ अनिल कुमार बहु विषयक अंतरराष्ट्रीय सेमिनार में अपना शोध पत्र किया प्रस्तुत



जागता झारखंड संवाददाता साहिबगंज  

शनिवार को इंदिरा गांधी महावि‌द्यालय बोंगाईगांव असम में दो दिवसीय बहु विषयक अंतरराष्ट्रीय सेमिनार ऑन शिक्षा 4.0: प्रौ‌द्योगिकी से प्रेरित दुनिया में शिक्षा के भविष्य को दिशा देना विषय पर सेमिनार का उ‌द्घाटन हुआ। जिसमें डॉ अनिल कुमार रसायन विभाग के विभागध्यक्ष शामिल हुए।ज्ञातव्य है कि यह सेमिनार इंदिरा गांधी महावि‌द्यालय बोंगाईगांव असम एवं आर्गव फाउंडेशन पर रिसर्च एंड एजुकेशन धनबाद की ओर से आयोजित किया गया था।यह सेमिनार का आयोजन हाइब्रिड मोड पर हुआ। उ‌द्घाटन सत्र में महाविद्यालय के प्राचार्य श्री नारायण मेढी, महावि‌द्यालय के शिक्षा विभाग के विभाग अध्यक्ष गोपाल दास, सेमिनार डायरेक्टर अभिषेक कुमार एवं आगंतुक अतिथियों द्वारा सर्वप्रथम दीप प्रज्वलित एवं वंदना के पश्चात सेमिनार के कार्यक्रम का शुभारंभ हुआ। जिसमें लगभग 300 से अधिक लघु शोध पत्र प्रकाशित हुए। जिसमें डॉ० अनिल कुमार द्वारा चार शोध पत्र प्रकाशित करवाया गया। डॉ० कुमार इस सेमिनार में बतौर की नोट स्पीकर के भूमिका में भी थे। उन्होंने अपने की नोट वक्तव्य को सेमिनार में प्रस्तुत किया, साथ ही साथ उन्होंने अपने शोध पत्र "एजुकेशन 4.0: नेविगेटिंग द फ्यूचर ऑफ़ लर्निंग इन ए टेक्नोलॉजिकली ड्रिवन वर्ल्ड" को भी प्रस्तुत किया। उनकी प्रस्तुति पर बहुत सारी चर्चा एवं परिचचर्चा श्रोताओं ‌द्वारा एवं अन्य शोधार्थियों द्वारा भी हुआ। डॉक्टर कुमार द्वारा सभी को संतोषजनक प्रति उत्तर भी दिया गया। वहां उपस्थित लोगों द्वारा भी उनके इस शोध कार्य को सराहा गया साथ ही साथ डॉ० भोज राज घिमरे, नेपाल, डॉ० श्रीकरण ठोंगमक, थाईलैंड, इनके ‌द्वारा भी डॉक्टर कुमार की प्रस्तुति को सराहा गया। डॉ० कुमार के साथ दर्शनशास्त्र विभाग के सहायक प्राध्यापक डॉ० प्रमोद कुमार दास भी ने भी इस सेमिनार में अपनी उपस्थिति दर्ज की। उनके द्वारा भी एक शोध पत्र प्रस्तुत किया गया। जिसका शीर्षक "आर्टिफिशियल इंटेलिजेंस एंड द फ्यूचर का फिलोसॉफिकल इंक्वायरीः रेथिक, माइंड, एथिक्स एंड ह्यूमन आईडेंटिटी था। वहीं जहां डॉ० अनिल कुमार की नोट स्पीकर की भूमिका पर थे वही साहिबगंज महावि‌द्यालय के डॉ० प्रमोद कुमार दास भी सेमिनार में टेक्निकल सेशन के निर्णायक के रूप में थे। आज का दिन सेमिनार का प्रथम दिन था। सत्र के दूसरे दिन शुक्रवार को समापन सत्र में डॉ० बनाजी शर्मा, संकाय अध्यक्ष, फैकेल्टी आफ सोशल साइंस एंड ह्यूमैनिटीज, डॉ० कार्पबी सैकिया, एकेडमिक रजिस्ट्रार, गुवाहाटी विश्ववि‌द्यालय, गुवाहाटी, डॉ० बेंजाना इंदिरा गांधी महावि‌द्यालय, बोंगाईगांव, असम और देश के अन्य संस्थाओं से आए हुए रिसोर्स पर्सन ने एजुकेशन 4.0 पर अपने विचारों को साझा किया एवं कार्यक्रम एवं सेमिनार के शीर्षक को एक सार्थक रूप प्रदान किया।कॉन्फ्रेंस के दूसरे दिन डॉ० कुमार ने टेक्निकल सेशन के अध्यक्ष के रूप में अपना योगदान दिया। धन्यवाद ज्ञापन के बाद दो दिवसीय अंतरराष्ट्रीय सेमिनार का समापन सेमिनार डायरेक्टर एवं भार्गव फाउंडेशन के फाउंडर एवं सीईओ अभिषेक कुमार द्वारा घोषित किया गया।

Post a Comment

और नया पुराने