निःशुल्क नेत्र जांच शिविर में उमरा भीड़

 


जागता झारखंड संवाददाता :। साहिबगंज। शुक्रवार को भारतीया कॉलोनी स्थित अयोध्या धाम में बाबू अर्जून हर्बल मेडिकल एजुकेशन एवं रिसर्च के तत्वाधान की ओर से निःशुल्क नेत्र जांच ,इलाज एवं चश्मा वितरण शिविर लगाया गया।इस शिविर में नेत्र रोग विशेषज्ञ डॉ ए एन चक्रवर्ती एवं डॉ राज कुमार साह उपस्थित होकर जरूरत मंद नेत्र रोग से जुड़े बीमारी का इलाज किया। नेत्र जांच के बाद चश्मा का वितरण 19 सितम्बर को दिन में 11बजे इसी जगह होगी। मिली जानकारी अनुसार साहिबगंज जिला के राजमहल में आज शनिवार को भीडीजे क्लब राजमहल में भी आंखों का निःशुल्क जांच शिविर लगेगी।नेत्र जांच के बाद चश्मा वितरण 20 सितम्बर को इसी जगह पर होगी। साहिबगंज कार्यक्रम प्रभारी राजेश यादव एवं राजमहल निःशुल्क नेत्र जांच शिविर का प्रभारी पंकज घोष को बनाया गया है। कार्यक्रम के आयोजक समाज सेवी बजरंगी प्रसाद यादव ने बताया शिविर लगाने का पीछे उद्देश्य है जरूरत मंद गरीब, असहाय एवं लाचार लोग एवं सभी समुदाय के लोगों को इस शिविर के माध्यम से सुविधा प्रदान करना है। वही बताया कि इस शिविर में स्थानीय लोगों के अलावे बिहार के बाराहट, बाखरपुर, मधुबन, कहलगांव सहित अन्य स्थानों से भी इस जांच शिविर में लोग शामिल हुए। कहा जांच के बाद मोतियाबिंद का ऑपरेशन की व्यवस्था स्थानीय सदर अस्पताल में की जाएगी। कार्यक्रम प्रभारी राजेश यादव ने बताया 700  से उपर नेत्र रोगियों का पंजीयन शिविर में कराया गया है। जिसका जांच देर रात्रि तक हो जाएगी। कार्यक्रम में सहयोग करने वाले सभी मीडिया बंधु एवं समाज सेवी के प्रति बजरंगी प्रसाद यादव ने आभार व्यक्त किया।

Post a Comment

और नया पुराने