लोहरदगा में 5 सितंबर को निकाला जाएगा जुलूस-ए-मोहम्मदी, अंजुमन इस्लामिया की देखरेख में होगी ईद मिलादुन्नबी की व्यवस्था

 अंजुमन इस्लामिया के निगरानी में पांच को निकाली जायेगी जुलूस ए मोहम्मदी: अब्दुल रउफ अंसारी

जमा मस्जिद में बाद नमाज मगरीब तकरीर का होगा प्रोग्राम: शाहिद अहमद बेलू


जागता झारखंड ब्यूरो चीफ मीर उबैद उल्लाह लोहरदगा


12 रबी उल अव्वल के मौके पर आगामी 05 सितंबर जुमा (शुक्रवार) को अंजुमन इस्लामिया लोहरदगा के निगरानी में जश्ने ईद मिलादुन नबी मनाने एवं शरीयत के दायरे में रहकर जुलूस ए मोहम्मदी निकाला जाएगा। उक्त बातें अंजुमन इस्लामिया के सदर अब्दुल रउफ अंसारी एवं सचिव शाहिद अहमद बेलू ने संयुक्त रूप से बयान जारी कर दी है। उन्होंने कहा कि आगामी 05 सितंबर को सुबह 9:00 बजे दिन में शहरी क्षेत्र के सभी मोहल्ले एवं ग्रामीण क्षेत्रों से आने वाले जुलूस जामा मस्जिद पहुंच जाएं। जामा मस्जिद से निकल कर जुलूस ए मोहम्मदी शहर के बड़ा तालाब, बगड़ू मोड़, टीपू सुल्तान चौक, इमली चौक, कादिर लेन,सोमवार बाजार, सुभाष चौक, पावरगंज, साइडिंग,बाबा मठ,होते हुऐ सुभाष चौक,नई सड़क, अलका सिनेमा, महात्मा गांधी रोड, अपर बाजार, संकट मोचन मंदिर चौक, तेतर तर चौक होते हुए पुन: जमा मस्जिद तक पहुंचेगी। दुआ और दरूदो सलाम के बाद समाप्त होगी। सजवाट के लिए झण्डा बैनर अपने घरों और मुहल्ले पर ही लगाएं किसी अन्य समुदाय या दूसरों के घरों पर ना लगाएं। कोई भी झंडा बैनर सड़क पर झूलता हुआ नहीं लगाएं। गाड़ियों में सिर्फ नाते रसूल स. अ. का ही कैसेट बजाएं। जुलूस में सरकार की आमद मरहबा, सरदार की आमद मरहबा, दिलदार की आमद मरहबा, गमख्वार की आमद मरहबा, आका की आमद मरहबा, हुजूर की आमद मरहबा जैसे नारे ही लगाये जायेंगे। जुलूस ए मोहम्मदी में सबसे पहली पंक्ति में स्थानीय मस्जिदों के आइमा कराम शामिल होंगे। दूसरे सफ में इस्लामी मदारिरसों के नाजिम और तीसरे सफ में अंजुमन के सदर, सचिव,साबिक सदर वा सेक्रेटरी मजलिस ए अम्मा के नाजिम एवं अंजुमन के अन्य पदाधिकारी व मेंबरान रहेंगे। उसके बाद सभी शामिल होंगे। सदर व सचिव ने बताया कि जमा मस्जिद में बाद नमाज मगरीब तकरीर का प्रोग्राम किया जाएगा। जिसमें जिले के उलमा ए कराम इमान अफरोज तकरीर पेश करेंगे।

Post a Comment

और नया पुराने